चीन के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित झांगजियाकौ शहर के कियाओक्सी जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक बाजार में लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह घटना हबी प्रांत के उस इलाके में हुई, जहां आमतौर पर सब्जियां और अन्य आवश्यक सामान बिकते हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में आग की वजह का खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा झांगजियाकौ शहर के लीगुआंग बाजार में हुआ. दरअसल, आग लगभग सुबह 8:40 बजे लगी, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, स्थानीय अग्निशामक दल और आपातकालीन चिकित्सा टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. करीब 10:10 बजे तक आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया.
At least eight people killed and 15 injured after fire broke out at a food market in Zhangjiakou City, China pic.twitter.com/tgFDZ4vvJX
— TRT World Now (@TRTWorldNow) January 4, 2025
मदद और रेस्क्यू का काम हुआ पूरा
बता दें कि, बचाव कार्य दोपहर तक पूरा कर लिया गया. फिलहाल, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. हालांकि, डॉक्टरों ने अभी तक घायलों की हालत को गंभीर नहीं बताया है. राहत कार्य में स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ मेडिकल टीमें भी शामिल थीं, जिन्होंने तुरंत घायलों को उपचार प्रदान किया.
आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं
आग की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, और स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी जांच की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि पारंपरिक बाजारों में आग लगने की घटनाएं आम हो सकती हैं, जिनकी वजह से भरी हुई दुकानों में खतरे का जोखिम बढ़ जाता है.
परंपरागत बाजारों में आग की घटनाएं आम
परंपरागत बाजारों में अक्सर आग लगने की घटनाएं होती हैं, क्योंकि ये जगहें दुकानदारों और ग्राहकों से भरी रहती हैं, यहां सामान भी सुपरमार्केटों की तुलना में सस्ता मिलता है, इसके अलावा, बाजारों में बिछी पुरानी गैस पाइपलाइन और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर भी आग और धमाकों का कारण बन सकते हैं,