Pangong Lake: पैंगोंग लेक के पास कॉलोनी बना रहा चीन, सैटेलाइट इमेज से खुला राज
Pangong Lake: चीन पैंगॉन्ग लेक के नजदीक कई तरह के निर्माण कार्य कर रहा है. नई सैटेलाइट इमेज से इसका खुलासा हुआ है कि चीन ने लगभग इस इलाके में 100 से अधिक बील्डिंग बना लिए हैं.
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ सकता है. चीन अपनी चाल से बाज नहीं आ रहा. भारत के लगे सीमा पर चीन तेजी से कंस्ट्रकशन का काम कर रहा है. इस बीच एक सैटेलाइट इमेज आई है, जिसमें ये दिख रहा है कि पैंगॉन्ग लेक के पास चीन काफी ज्यादा निर्माण कार्य कर रहा है. तस्वीर में कई बील्डिंग दिख रहे हैं.
भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच साल 2020 में यहां पर झड़प हुई थी. इस दौरान कई दोनों तरफ के कई सैनिक हताहत हुए थे. गतिरोध वाली जगह से करीब 38 किलोमीटक दूर चीन निर्माण कार्य कर रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील पैंगोंग त्सो भारत, चीन प्रशासित तिब्बत और उनके बीच विवादित सीमा पर स्थित है.
100 से अधिक इमारतें बना रहा है चीन
9 अक्टूबर को अमेरिका स्थित मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में लगभग 17 हेक्टेयर क्षेत्र में तेजी से निर्माण कार्य होते हुए दिखाई दे रहे हैं. 4,347 मीटर की ऊंचाई पर येमागो रोड के पास स्थित यह स्थल निर्माण और मिट्टी हटाने वाली मशीनरी से भरा पड़ा है. तक्षशिला संस्थान में भू-स्थानिक अनुसंधान कार्यक्रम के प्रोफेसर और प्रमुख वाई निथ्यानंदम के अनुसार, आवासीय संरचनाओं और बड़ी प्रशासनिक इमारतों सहित 100 से अधिक इमारतें बनाई जा रही हैं. खुली जगहें और समतल भूमि भविष्य में पार्कों या खेल सुविधाओं के लिए संभावित उपयोग का सुझाव देती हैं.
नदी के किनारे निर्माण कर रहा है चीन
सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि अप्रैल 2024 की शुरुआत में झील की ओर ढलान वाली नदी के किनारे निर्माण शुरू हो गया था. सैन्य सूत्रों के अनुसार, यह बस्ती दो भागों में बंटा हुआ है.पहले एडमिनिस्ट्रेटिव और दूसरी ऑपरेशनल जोन. इमारतें दो मंजिले या उससे बड़े दिख रहे हैं. साथ ही आस-पास छोटी झोपड़िया हैं, जिनमें से प्रत्येक में छह से आठ लोग रह सकते हैं.