menu-icon
India Daily

ड्रैगन ने कनाडा पर चलाया चाबुक, ठोक दिया 226588050000 रुपये का टैरिफ

China Hits Canada With Tariffs: चीन ने शनिवार को कनाडा से आयातित कैनोला, पोर्क और अन्य खाद्य पदार्थों पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की घोषणा की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
China Hits Canada With Tariffs with 100 percent on agriculture and food products
Courtesy: Social Media

China Hits Canada With Tariffs: चीन ने शनिवार को कनाडा पर 2.6 बिलियन डॉलर (2,26,58,80,50,000 रुपये) से अधिक अधिक मूल्य के कनाडाई कृषि और खाद्य उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. ड्रैगन ने यह कदम कनाडा द्वारा अक्तूबर में लगाए गए टैरिफ के जवाब में उठाया है.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर एक नया युद्ध छेड़ दिया है. उनके इस फैसले कई देशों की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है. 

20 मार्च से प्रभावी होगा टैरिफ

इस घोषणा में कनाडा से आयातित कैनोला, पोर्क और अन्य खाद्य पदार्थों पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की बात की गई है.  अगस्त में कनाडा द्वारा चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर भारी कर वसूलने के निर्णय के जवाब में किया गया. 

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि कनाडा पर कृषि और खाद्य उत्पादों पर लगाया गया टैरिफ 20 मार्च से प्रभावी होगा. 4 महीना पहले कनाडा ने चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों, स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाई थी. 

चीन ने कनाड़ा को दिया संदेश

चीन ने इस साल कनाडा से लगभग 1.75 मिलियन टन रेपसीड तेल (कनोला) का आयात कम किया है.  हालांकि, चीन कनाडा से कच्चा तिलहन बड़ी मात्रा में आयात करता है.  चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि "चीन कनाडा से आग्रह करता है कि वह अपनी गलत प्रथाओं को तुरंत सुधारे, प्रतिबंधात्मक उपायों को हटाए और प्रतिकूल प्रभावों को समाप्त करे."

चीनी सरकार ने कहा कि कनाडा द्वारा लगाए गए शुल्कों से China के उद्योगों के संचालन और निवेश को नुकसान पहुंचा है और इसने WTO के नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है. 

कनाडा के कृषि और खाद्य उत्पादों पर टैरिफ लगाकर चीन यह जताना चाहता है कि वह कैनोला और अन्य कृषि उत्पादों का बड़ा आयातक है. और इन उत्पादों के लिए चीन एक बड़ा बाजार है.