menu-icon
India Daily

चीन की नई चाल, एथेलिटिक्स के नाम पर बच्चों को दे रहा मिलिट्री ट्रेनिंग

China News: चीन निकट भविष्य में संभावित जंग को देखते हुए अपने यहां बच्चों को सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है. यह ट्रेनिंग सुबह तड़के आरंभ हो जाती है और दोपहर तक चलती है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
china military army

हाइलाइट्स

  • चीन भविष्य की जंग की कर रहा तैयारी 
  • दोपहर तक चलती है यह ट्रेनिंग 


China News: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग संभावित जंग के लिए अपने बच्चों को अभी से तैयार कर रहा है. दरअसल चीन में सात साल से कम उम्र के बच्चों को अभी से मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है. हैरानी वाली बात तो यह है कि यह ट्रेनिंग उन्हें एथलेटिक्स के नाम पर मिल रही है. 


चीन भविष्य की जंग की कर रहा तैयारी 


रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों को यह ट्रेनिंग चीन के शंघाई प्रांत में दी जा रही है. शंशंघाई स्पोर्ट्स ब्यूरो ने अपने बयान में कहा है कि इससे ये एथलीट्स चीनी सेना की 'युद्ध भावना' को गहराई से सीखेंगे. इससे पहले चीन की फुटबॉल टीमें भी इस तरह की ट्रेनिंग से गुजर चुकी है. चीन की यह तैयारियां राष्ट्रपति जिनपिंग के उस इरादे को पुख्ता करती हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन को असली मुकाबले के लिए तैयार रहना होगा. 

पार्टिसिपेट कर रहे एथलीट्स की उम्र 7 से 25 साल 

चीन में बच्चों की यह ट्रेनिंग एक हफ्ते तक चलेगी. यह मिलिट्री ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हुई है और अगले हफ्ते मंगलवार तक चलेगी. इस ट्रेनिंग में शहरभर के 11 स्पोर्ट्स सेंटर के 932 एथलीट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, इन सभी एथलीट्स की उम्र 7 साल से लेकर 25 साल तक बताई गई है. 

दोपहर तक चलती है ट्रेनिंग 


इस ट्रेनिंग एक्सरसाइज का मकसद, संगठनात्मनक अनुशासन और टीम वर्क को मजबूती देना है. यह ट्रेनिंग सुबह तड़के आरंभ हो जाती है और दोपहर तक चलती है. इस दौरान एथलीटों को एक खास प्रकार की मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनायी जाती है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने पिछले महीने ही एक कानून बनाया है जिसका मकसद युवाओं में देशभक्ति की भावना को पैदा करना है.