menu-icon
India Daily

चीन ने कर डाला एक और कारनामा, जंगल की आग बुझाने के लिए बना दिया इंसानों जैसा रोबोट, Video देख फट जाएंगी आपकी आंखें

Viral Video: ऐसी तकनीक का विकास यह दिखाता है कि भविष्य में इंसानों की जगह कई खतरनाक काम अब रोबोट कर सकेंगे. चीन का यह नया कदम दुनिया को दिखा रहा है कि टेक्नोलॉजी किस रफ्तार से आगे बढ़ रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
China created a human like robot to extinguish forest fires
Courtesy: @RT_com

Viral Video: चीन ने एक बार फिर तकनीक की दुनिया में कमाल कर दिखाया है. इस बार उसने ऐसा इंसानों जैसा रोबोट तैयार किया है जो जंगल में लगी भीषण आग से लड़ने के लिए खास तौर पर बनाया गया है. यह रोबोट दिखने में बिल्कुल इंसान जैसा है और इसका काम भी इंसानों जैसा ही है – आग बुझाना.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खास रोबोट को चीनी डेवलपर ने इसे तैयार किया है. यह रोबोट खासतौर पर आग से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. हाल ही में इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये रोबोट आग से घिरे इलाके में चलते हुए दिखाई देता है और दमकलकर्मियों की तरह काम करता नजर आता है.

वीडियो देख लोग रह गए हैरान

जैसे ही इस रोबोट का वीडियो इंटरनेट पर आया, लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने इसे भविष्य की तकनीक बताया, तो कुछ ने इसे एक साइंस फिक्शन फिल्म का सीन कहा. लेकिन यह सब अब हकीकत बन चुका है.

इंसानों जैसी हरकतें करता है ये रोबोट

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह रोबोट इंसानों की तरह चल सकता है, दौड़ सकता है और भारी उपकरण भी उठा सकता है. सबसे खास बात यह है कि इसे खतरनाक इलाकों में भेजा जा सकता है, जहां इंसानों के लिए जाना जानलेवा हो सकता है. यह रोबोट आग बुझाने के साथ-साथ रिस्क एरिया में सर्च ऑपरेशन भी कर सकता है.

तकनीक और सुरक्षा का अनोखा मेल

इस रोबोट के आने से फायरफाइटर्स की सुरक्षा में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है. जंगल की आग जैसी आपात स्थितियों में जहां मानवीय जान को खतरा होता है, वहां ये रोबोट राहत का बड़ा जरिया बन सकता है. इसके सेंसर और कैमरे उसे सही दिशा में काम करने में मदद करते हैं.