menu-icon
India Daily

चीन ने बनाया 'बिना पूंछ वाला' रहस्यमयी विमान, अमेरिका और भारत की बढ़ी चिंता, कहीं यह छठवीं पीढ़ी तो नहीं?  

चीन ने 24 घंटों के भीतर अपने दो खतरनाक फाइटर जेट का प्रदर्शन मॉडल पेश किया है. जिससे भारत और अमेरिका की चिंता बढ़ गई है. भारत अभी 5वीं पीढ़ी का भी विमान नहीं बना पाया है. आशंका है कि यह छठवीं जेनरेशन का विमान हो सकता है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
China 6th generation fighter jet
Courtesy: x

China 6th Generation Fighter Jet: चीन ने 24 घंटों के भीतर दो नए स्टील्थ लड़ाकू विमानों के प्रदर्शनकारी मॉडल पेश किए हैं, जिन्हें छठी पीढ़ी का माना जा रहा है. ये विमान चेंगदू और शेनयांग कंपनियों द्वारा डिजाइन किए गए हैं, जो और अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. दोनों विमानों का डेल्टा आकार बिना पूंछ के होता है, जो उन्हें रडार से बचने में सक्षम बनाता है. इनके पंख और नियंत्रण सतहें एक सीधी रेखा में स्थित हैं, जिससे उनकी एयरोडायनेमिक्स जटिल तो होती हैं, लेकिन रडार सिग्नेचर कम हो जाता है. 

यह प्रदर्शन चीन की वायुसेना द्वारा अपनी नई तकनीक को दुनिया के सामने लाने की परंपरा का हिस्सा है. इससे पहले, 2011 में चेंगदू के J-20 स्टील्थ फाइटर की पहली तस्वीरें जारी की गई थीं, और अब 13 साल बाद ये नए विमान विमानों की श्रृंखला में शामिल हो सकते हैं. इन विमानों का प्रदर्शन अमेरिका और भारत के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है, क्योंकि चीन अपनी वायुसेना को और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है.

अमेरिका की तरह रणनीति का हिस्सा तो नहीं

चीन की वायुसेना की योजना एक अत्यधिक स्टील्थ फाइटर जेट हासिल करने की है, जिससे वह किसी भी खतरों से बच सके. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि यह प्रदर्शन एक मार्केटिंग रणनीति हो सकती है. जैसा कि 2020 में अमेरिकी वायुसेना ने किया था, जब उसने अपने "नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस" कार्यक्रम के तहत बिना पूंछ वाले विमान का परीक्षण किया था. 

मल्टी-रोल फाइटर जेट होंगे चीनी विमान

अब यह देखने की बात होगी कि क्या ये नए डिजाइन केवल कागजों तक सीमित रहेंगे या भविष्य में चीनी वायुसेना में शामिल होंगे. यदि चीन इन विमानों पर गंभीरता से काम करता है और अरबों डॉलर का निवेश करता है, तो ये विमान हवा से हवा में लड़ने के लिए एक मल्टी-रोल फाइटर जेट के रूप में विकसित हो सकते हैं.