menu-icon
India Daily

अमीर होती दुनिया के गरीब हो रहे बच्चे, UNICEF की रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

UNICEF Report: यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 40 सबसे ज्यादा अमीर देशों के लगभग 6.9 करोड़ बच्चे गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Unicef

हाइलाइट्स

  • मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित 
  • ब्रिटेन में बच्चों की गरीबी में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि 

UNICEF Report: दुनिया के सबसे अमीर देशों के बच्चे अब गरीबी की चपेट में हैं. यूनिसेफ की ओर से इसको लेकर चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए गए हैं. यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 40 सबसे ज्यादा अमीर देशों के लगभग 6.9 करोड़ बच्चे गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं.

यूएन एजेंसी की रिसर्च विंग यूनिसेफ इनोंसेंटी ने बताया कि इन देशों में ऐसे बच्चों की आबादी 29.1 करोड़ है. इस हिसाब से लगभग 6.9 करोड़ बच्चे गरीबी की चपेट में हैं. 

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित 

यूएन की एजेंसी ने कहा कि 2012 के बाद से कुछ सबसे अमीर देशों में इसे सबसे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. यूनिसेफ इनोसेंटी के निदेशक विक्टर ने कहा कि अधिकांश बच्चों को पर्याप्त पौष्टिक आहार, कपड़े जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.इसका असर उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. 

 

ब्रिटेन में बच्चों की गरीबी में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि 

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में बच्चों की गरीबी दर में  19.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. फ्रांस में चाइल्ड पॉवर्टी रेट में 10.4 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.

वहीं, अमेरिका में 6.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन यहां प्रति चार बच्चों में से एक बच्चा गरीबी में जीने को मजबूर है.