menu-icon
India Daily

नाबालिगों से करता था यौन शोषण, वीडियो बनाने के लिए देता था धमकी, अमेरिका में एक भारतीय को 35 की जेल

अमेरिका में एक 31 साल के भारतीय को नाबालिगों से यौन शोषण और उनका वीडियो बनाने के लिए 35 साल की सजा सुनाई गई है. अपराधी ऐप पर बच्चों का भरोसा जीतने के लिए खुद को किशोर बताता था. उन्हें फंसाने के बाद उनका यौन शोषण करता थे. साथ ही वीडियो भी बनाता था. आरोपी को नाम 31 वर्षीय साई कुमार कुर्रेमुला है. कुर्रेमुला अप्रवासी वीजा पर रह रहा था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
He used to sexually abuse minors, used to threaten them to make videos, an Indian got 35 years impri
Courtesy: Pinterest

अमेरिका में एक 31 साल के भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के जरिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति ऐप पर बच्चों का भरोसा जीतने के लिए खुद को किशोर के रूप में पेश करता था. बच्चे उसकी जाल में फंस जाते थे. बच्चों को फंसा कर वो चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी दिखाकर धमकाता और उनसे पैसे ऐंठता था. साथ ही वीडियो बनाने के लिए धमकी भी देता था. 

जान लें कि एडमंड, ओक्लाहोमा में रहने वाले भारतीय नागरिक 31 वर्षीय साई कुमार कुर्रेमुला को 35 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

अप्रवासी वीजा पर था कुर्रेमुला

कुर्रेमुला अप्रवासी वीजा पर रह रहा था. अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने एक बयान में कहा, 'उसे तीन बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी के परिवहन के लिए संघीय जेल में 420 महीने की सजा सुनाई गई है.' संघीय जेल में अपनी सजा पूरी करने के बाद, उसे आजीवन निगरानी रिहाई भी काटनी होगी.

सजा सुनाते हुए, यू.एस. डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि ये अपराध उन अपराधों में से हैं जिन्हें समाज सबसे गंभीर मानता है क्योंकि इनमें पीड़ित बेहद कमजोर होते हैं. गुडविन ने आगे बताया कि कुर्रेमुला ने अपने पीड़ितों को ऐसा आघात पहुंचाया जो उनके और उनके परिवारों के जीवन भर रहेगा. कारावास की उनकी लंबी सजा उस आघात को दर्शाती है.

कुर्रेमुला कैसे पकड़ा गया?

कुर्रेमुला पर पिछले वर्ष अप्रैल में बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी के परिवहन का आरोप लगाया गया था.

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने अक्टूबर 2023 में एक सोशल मीडिया अकाउंट की जांच शुरू की, जो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था. अकाउंट के इंटरनेट प्रोटोकॉल पते से अधिकारियों को कुर्रेमुला का पता चला.

19 नाबालिगों का शोषण

सजा सुनाए जाने की सुनवाई के दौरान पेश किए गए सार्वजनिक दस्तावेजों और सबूतों के अनुसार, कुर्रेमुला ने सोशल मीडिया ऐप पर कम से कम 19 नाबालिगों का शोषण किया. अक्सर उनका विश्वास जीतने के लिए किशोर बनकर उनका शोषण किया. जब पीड़ित उसके अनुरोधों को अस्वीकार कर देते, तो वह उन्हें और अधिक बाल पोर्नोग्राफी बनाने के लिए प्रेरित करता, धमकाता और उनसे जबरन वसूली करता.

कुर्रेमुला ने किया अपराध स्वीकार

कुर्रेमुला ने तीन नाबालिग पीड़ितों का यौन शोषण करने और बाल पोर्नोग्राफी ले जाने का अपराध स्वीकार किया. उसने अपने पीड़ितों को धमकाना स्वीकार किया, उसने कहा कि वह उनके माता-पिता को अश्लील तस्वीरें दिखाएगा, उनके परिवारों को गोली मार देगा, या सार्वजनिक रूप से अश्लील सामग्री पोस्ट करेगा.

पीड़ितों को 'अकल्पनीय क्षति'

अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट जे. ट्रॉस्टर ने कहा कि कुर्रेमुला की 35 साल की सजा उसके अपराधों की गंभीरता को देखते हुए उचित थी. ट्रॉस्टर ने कहा, 'यह मामला दूसरों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि हमारे बच्चों का शोषण करने और उन्हें पीड़ित करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'

एफबीआई ओकलाहोमा सिटी के विशेष एजेंट डग गुडवाटर ने कुर्रेमुला के कृत्यों की निंदा करते हुए कहा कि इससे पीड़ितों को 'अकल्पनीय क्षति' पहुंची है.

उन्होंने कहा, "इस अभियुक्त ने बच्चों को बहकाकर अपनी विकृत संतुष्टि के लिए उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजने के लिए प्रेरित किया। इन घृणित कार्यों ने पीड़ितों की मासूमियत छीन ली और उन्हें अकल्पनीय नुकसान पहुंचाया.'