Chicago Mass Shooting: शिकागो में मास शूटिंग की खबर है. हथियारबंद हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर एक बच्ची की हत्या कर दी, जबकि कई अन्य फायरिंग की इस घटना में घायल हुए हैं. शिकागो पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात शहर के साउथ एरिया में बच्ची समेत 8 लोगों को गोली मार दी गई. शिकागो पुलिस विभाग के उप प्रमुख डॉन जेरोम ने कहा कि 7 साल की लड़की के सिर में गोली मारी गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 1 साल के लड़के और 7 साल के लड़के को भी गोली मारी गई है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृत 7 साल की बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है. इसके अलावा, घायल अन्य दो बच्चों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके अलावा, मास शूटिंग में जो घायल हुए हैं, उनकी उम्र 19 से 40 साल के बीच है. गोलीबारी रात करीब 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) डेमन एवेन्यू के पास 52वीं स्ट्रीट पर हुई. यहां कुछ लोग पारिवारिक कार्यक्रम के लिए जुटे थे.
Mass shooțing in Chicago just happened.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) April 14, 2024
8 people shot including 5 adults and 3 kids.
While everyone is focused on Israel and Iran, there’s still constant błoodshed happening on the streets of Democrat-led cities in the U.S.pic.twitter.com/rE0OMMZgDX
जेरोम ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया कि शुरुआत जांच पड़ताल में हमलावरों की संख्या दो बताई गई है. फिलहाल, जांच जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दो शूटर पैदल आ रहे थे, जो घर के बाहर खड़े परिवार के पास पहुंचे और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घटनास्थल पर अधिकारियों को 18 गोलियां मिलीं हैं. फिलहाल, दोनों संदिग्ध फरार हैं और उनकी खोज जारी है.
शनिवार को ही दोपहर में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के एक मॉल में संदिग्ध ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल में हुई, जो दोपहर में सैंकड़ों लोगों से भरा था. घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया था. हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, खरीदार सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी एली विलियम्स (21) ने कहा कि वो मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर फूड कोर्ट में लंच कर रही थी, तभी उसने लोगों को भागते और शोर मचाते हुए सुना. उन्होंने बताया कि मैंने हमलावर को हुडी पहने हुए और चाकू लहराते हुए लोगों का पीछा करते हुए देखा.