Champions Trophy 2025: इस समय पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. इस इवेंट के बीच पाकिस्तान इंटेलीजेंस ब्यूरो ने आतंकी हमले को लेकर एक चेतावनी जारी की है. खुफिया एजेंसी की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लुत्फ उठाने पाकिस्तान आए विदेशी नागरिकों का अपहरण हो सकता है. इस्लामिक स्टेट (खुरासान प्रांत) के आतंकी विदेशी फैंस को फिरौती के लिए किडनैप कर सकते हैं. पाक खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह आतंकी संगठन विशेष रूप से चीन और अरब नागरिकों को निशाना बना रहा है.
पाकिस्तान ने इस रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. क्योंकि इस्लामिक स्टेट (खुरासान प्रांत) बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और इन देशों के नागिरकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले आवासीय क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है.
पाकिस्तान की इंटेलीजेंस की खुफिया रिपोर्ट की मानें तो ISKP के आतंकी शहरों के बाहरी इलाकों में सुरक्षित घरों के रूप में प्रॉपर्टीज को किराए पर देने की योजना बनाई है. वह लोग ऐसे स्थानों को जानबूझकर चुन रहे हैं जिससे वह विदेशी नागरिकों को फंसा सके. रिपोर्ट में बताया गया कि इस्लामिक संगठन के लड़ाके रात के अंधेरे में विदेशी पर्यटकों को किडनैप करने की कोशिश कर सकते हैं.
इससे पहले 2024 में शांगला में चीनी इंजीनियरों पर हमला और 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में बड़ा हमला हो चुका है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान की सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी मुस्तैद कर दिया है. क्योंकि ऐसी घटनाओं ने विदेशी नागरिकों और खिलाड़ियों पर संदेह पैदा किया है. वहीं, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भी प्रमुख स्थानों पर ISKP के संभावित हमलों के बारे में अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में आज यानी 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में मुकाबला खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. वहीं, बांग्लादेश को उसके पहले मुकाबले में भारत से हार मिली थी. बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. अगर बांग्लादेश यह मुकाबला हारता है तो समझिए वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.