जर्मनी के मैनहाइम शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार (3 फरवरी) को एक एसयूवी कार ने भीड़ में घुसकर एक व्यक्ति की जान ले ली. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एपी रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद मैनहाइम में एक बड़े पुलिस ऑपरेशन की जानकारी मिली है, हालांकि पुलिस ने इस घटना में अधिक जानकारी नहीं दी है.
मैनहाइम में सुरक्षा स्थिति का बढ़ा आलम
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, इस घटना के बाद फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और इस समय मृतकों के बारे में कोई जानकारी पुष्टि नहीं की जा सकती. बताया जा रहा है कि, इस घटना के समय मैनहाइम और अन्य राइनलैंड शहरों में कार्निवल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए थे, जहां विभिन्न परेड आयोजित की जा रही थीं.
At least one person killed and several others seriously injured after a man drives car into a crowd in Germany's Mannheim; one suspect arrested pic.twitter.com/IXL6wjKzaO
— TRT World Now (@TRTWorldNow) March 3, 2025
जानिए क्या है पूरा मामला?
घटनास्थल पर मौजूद गवाहों ने बताया कि एक काले रंग की एसयूवी तेज रफ्तार से लोगों की ओर बढ़ी. बता दें कि, ये गाड़ी सिटी के केंद्र में स्थित परेडप्लाट्ज स्क्वायर से मैनहाइम के फेमस वाटर टॉवर की ओर जा रहा था. फिलहाल, घटनास्थल पर तुरंत पुलिस ने बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया है. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने इसे "जीवन-खतरे वाली स्थिति" के रूप में पेश किया है. नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मैनहाइम के डाउनटाउन क्षेत्र से दूर रहें और अपने घरों में ही रहें.
मैनहाइम की कैसी है सुरक्षा स्थिति!
बता दें कि, जर्मनी के मैनहाइम शहर, जिसकी जनसंख्या 3,26,000 है. जोकि, फ्रैंकफर्ट से लगभग 85 किलोमीटर (52 मील) दक्षिण में स्थित है. इस घटना के बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.