menu-icon
India Daily

'हैप्पी राम नवमी', हिंदू रंग में रंगे कनाडा के पीएम Mark Carney, राम नवमी पर की पूजा-अर्चना, किया अभिषेक

Canadian Prime Minister Mark Carney: मार्क कार्नी का मंदिर दौरा एक खास संदर्भ में आया है क्योंकि कनाडा में आगामी संघीय चुनाव 28 अप्रैल को होने वाले हैं. इस दौरे ने राजनीतिक दृष्टिकोण से भी ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह हिंदू समुदाय के मुद्दों और उनके प्रतिनिधित्व को और अधिक उजागर करता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Canadian Prime Minister Mark Carney Prays and Performs Abhishek on Ram Navami Occasion
Courtesy: Social Media

Canadian Prime Minister Mark Carney: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को टोरंटो स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में राम नवमी के अवसर पर पूजा अर्चना की. इस खास मौके पर उनका स्वागत पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से किया गया. बीएपीएस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कार्नी को अभिषेक मंडपम में गुलाब के फूलों की माला से स्वागत किया गया और फिर उनके हाथ में नाड़ा-छड़ी (सकारात्मकता और शुभकामनाओं का प्रतीक) बांधी गई.

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंदिर में अभिषेक विधि को संपन्न करने के बाद मंदिर की वास्तुकला और उसके अद्भुत नक्काशियों की सराहना की. उन्होंने भगवान श्रीराम के समक्ष प्रार्थना की और कनाडा सहित दुनिया भर में शांति और समृद्धि की कामना की. 

राम नवमी की शुभकामनाएं

रविवार को कार्नी ने एक पोस्ट के माध्यम से राम नवमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "कल मैंने @BAPS_Toronto मंदिर में हिंदू समुदाय के साथ राम नवमी उत्सव के पहले दिन में भाग लिया. धन्यवाद, आपने अपनी परंपराओं और संस्कृति को मेरे साथ साझा किया. हैप्पी राम नवमी!"

इस अवसर पर कनाडा की कैबिनेट मंत्री, अनिता आनंद ने भी कार्नी के मंदिर दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की.

हिंदू कनाडाई फाउंडेशन की चिंता

कार्नी के मंदिर दौरे पर हिंदू कनाडाई फाउंडेशन ने प्रतिक्रिया दी. फाउंडेशन ने देश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती अलगाववादी भावना और उसके बाद उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चिंता जताई. संगठन ने कहा कि हालांकि हिंदू समुदाय आर्थिक दृष्टि से मजबूत और सफल है, लेकिन वे अक्सर अपने राजनीतिक अधिकारों से दूर रहते हैं, जिससे उनकी उपेक्षा होती है और कभी-कभी समुदाय को इस कारण से कमजोर महसूस होता है.