नई दिल्ली. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो तलाक देंगे. शादी के 18 साल बाद दोनों एक दूसरे से जुदा होंगे. पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 2 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके पत्नी से अलग होने का एलान किया.
यह भी पढ़ें- 'इंडिया वेर्स्टन देशों का डार्लिंग...', पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर
इंस्ट्रगाम की पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो और उनकी पत्नी ने लंबी बातचीत के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह अपने बच्चों के लिए एक फैमली की तरह रहेंगे. वो उनकी पत्नी बच्चों को अच्छे से पालन-पोषण करेंगी. अगले सप्ताह वह अपने परिवार के साथ पारिवारिक छुट्टी पर जा रहे हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यलय ने भी इस बात की पुष्टि की है. PMO की ओर से कहा गया कि जस्टिन और सोफी ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट में दस्तखत किए हैं.
कब हुई थी शादी?
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 2005 में सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो से शादी रचाई थी. उनके 3 बच्चे भी हैं. उनके बच्चें 15 वर्षीय जेवियर, 14 वर्षीय एला-ग्रेस और 9 वर्षीय हैड्रियन हैं.
तलाक देने वाली दूसरे पीएम
आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो पद पर रहते हुए अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं. तालाक दे रहे हैं. इससे पहले उनके पिता ने भी पद रहते हुए अपनी पत्नी को तालाक दिया था. पीएम के पिता पियरे ट्रूडो 1979 में अपनी पत्नी से जुदा हुए थे. और 1984 में उन्होंने अपनी पत्नी मार्गरेट को तालाग दिया था.
जस्टिन ट्रूडो नवंबर 2015 में कनाडा के प्रधानमंत्री बनें थे. वह कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री हैं. कनाडा के इतिहास में जस्टिन जो क्लार्क के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के पीएम हैं.
यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे और बहू को जेल