Salman Khan

कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बड़ी धमकी, बोले- 'अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी और...'

Jagmeet Singh: वीडियो में जगमीत सिंह ने कनाडा के प्रति नागरिकों की भावना और देशभक्ति पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "कनाडाई होने पर हमें गर्व है. हमारा देश हमारी पहचान है और हम इसे हर कीमत पर सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Social Media

Jagmeet Singh: न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस कथित योजना पर सख्त प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कही है. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए ट्रंप को स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप के लिए मेरा यह सीधा संदेश है. हमारा देश किसी भी कीमत पर बिकाऊ नहीं है, न आज, न कभी."  

बता दें कि ट्रंप जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं और इसके लिए उनका शपथ ग्रहण समारोह भी होने वाला है. ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने की बात कही थी और इसके अलावा उन्होंने कनाडा से आने वाले सामानों पर टैक्स बढ़ाने की बात कही थी.

वीडियो जारी कर जगमीत सिंह ने ट्रंप को दी चुनौती

वीडियो में जगमीत सिंह ने कनाडा के प्रति नागरिकों की भावना और देशभक्ति पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "कनाडाई होने पर हमें गर्व है. हमारा देश हमारी पहचान है और हम इसे हर कीमत पर सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कनाडाई लोग अपने देश की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को तैयार हैं, चाहे इसके लिए उन्हें संघर्ष ही क्यों न करना पड़े."

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जगमीत सिंह के संदेश को व्यापक समर्थन मिला. कई कनाडाई नागरिकों ने उनके विचारों की सराहना करते हुए अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और गर्व को दोहराया. डोनाल्ड ट्रंप की कथित योजना के संदर्भ में, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इस तरह के किसी बयान को आधिकारिक रूप से दिया है या नहीं. हालांकि, सिंह का यह कड़ा रुख इस बात का संकेत देता है कि एनडीपी कनाडा की संप्रभुता और राष्ट्रीय एकता को लेकर कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है.

जस्टिन ट्रूडो ने दिया था इस्तीफा

दरअसल, इस महीने की शुरूआत में कनाड के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद ही ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की बात कही थी. उनका कहना था कि अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनता है, तो टैक्स बहुत कम हो जाएंगे.