menu-icon
India Daily

कनाडा के पीएम ने अचानक किया आम चुनाव का ऐलान, 28 अप्रैल की तारीख तय; ट्रंप के टैरिफ से निपटने की तैयारी

चुनाव की घोषणा करते हुए कार्नी ने कहा, "कनाडा को सुरक्षित करने, निवेश करने, बनाने और एकजुट करने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है. इसलिए मैं अपने साथी कनाडाई लोगों से मजबूत और सकारात्मक जनादेश मांग रहा हूं.''

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Canada Prime Minister Mark Carney announced general elections on 28 April

इस महीने की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने रविवार को देश में 28 अप्रैल को अचानक चुनाव की घोषणा की. उनका लक्ष्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 'अनुचित' टैरिफ से अर्थव्यवस्था को खतरे से निपटने के लिए मजबूत जनादेश हासिल करना है. कनाडा में सामान्य चुनाव 20 अक्टूबर तक होने थे, लेकिन कार्नी ने अपनी लोकप्रियता और ट्रंप की धमकियों का फायदा उठाने का फैसला किया.

"ट्रंप का सबसे बड़ा संकट"

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कार्नी ने कहा, "हम अपनी जिंदगी के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप की अनुचित व्यापारिक कार्रवाइयों और हमारी संप्रभुता पर उनकी धमकियों के कारण है." उन्होंने ट्रंप के टैरिफ को कनाडा की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया. कार्नी को लिबरल पार्टी ने नेतृत्व सौंपा था, जब ट्रंप ने टैरिफ की धमकी दी और पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया.

"कनाडा को मजबूत करने का मौका"
चुनाव की घोषणा करते हुए कार्नी ने कहा, "कनाडा को सुरक्षित करने, निवेश करने, बनाने और एकजुट करने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है. इसलिए मैं अपने साथी कनाडाई लोगों से मजबूत और सकारात्मक जनादेश मांग रहा हूं. मैंने गवर्नर जनरल से संसद भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है." यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां उन्होंने अपनी योजना को स्पष्ट किया.

कार्नी पर लिबरल पार्टी का भरोसा
दो बार सेंट्रल बैंकर रहे कार्नी को लिबरल पार्टी ने ट्रंप के खतरे से निपटने की जिम्मेदारी दी. भले ही उनका कोई राजनीतिक या चुनावी अनुभव न हो, लेकिन उनकी विशेषज्ञता और समर्थन ने उन्हें इस मुश्किल वक्त में आगे ला खड़ा किया.