menu-icon
India Daily

US पर 'डबल अटैक', मैक्सिको के बाद कनाडा ने भी लगाया टैरिफ, ट्रूडो के फैसले ने उड़ाई ट्रंप की नींद!

शनिवार को ट्रंप ने चीन से होने वाले सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको तथा कनाडा से होने वाले आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. लेकिन कनाडा से आयातित ऊर्जा, जिसमें तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली शामिल है, पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Canada PM Justin Trudeau announces 25 percent  retaliatory tariffs on US goods after Donald Trump De
Courtesy: Social Media

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि उनकी सरकार अमेरिकी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा से आने वाली सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के निर्णय के बाद उठाया गया है. ट्रम्प का यह आदेश मंगलवार से लागू होगा.

ट्रम्प का टैरिफ आदेश और कनाडा का जवाब

शनिवार को ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने चीन से आने वाली वस्तुओं पर 10 प्रतिशत और कनाडा और मेक्सिको से आने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश दिया. हालांकि, कनाडा से ऊर्जा की वस्तुएं, जैसे कि तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली, 10 प्रतिशत टैक्स से प्रभावित होंगी.

इस आदेश में यह भी व्यवस्था की गई है कि अगर कनाडा या मेक्सिको अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कदम उठाते हैं, तो टैरिफ दरों को और बढ़ा दिया जाएगा. इस कदम के परिणामस्वरूप अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों – कनाडा और मेक्सिको – के साथ आर्थिक टकराव हो सकता है, जिससे महंगाई और वैश्विक व्यापार पर भी असर पड़ सकता है.

ट्रूडो का ट्वीट और कड़ी प्रतिक्रिया

ट्रम्प के आदेश के बाद, ट्रूडो ने ट्वीट किया कि वह मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से जल्द ही बात करेंगे और कनाडा के प्रीमियरों से पहले ही इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं. ट्रूडो ने स्पष्ट किया कि कनाडा इस निर्णय के खिलाफ "तत्काल और जोरदार प्रतिक्रिया" देने के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, "हम किसी भी कीमत पर अमेरिकी टैरिफ को कनाडाई वस्तुओं पर नहीं लगने देंगे. अगर अमेरिका इस कदम को आगे बढ़ाता है, तो कनाडा पूरी ताकत के साथ प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है."

ओंटारियो और नोवा स्कोटिया के प्रीमियर का विरोध

इसके अलावा, ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने भी अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करते हुए कहा कि "कनाडा के पास अब कोई और विकल्प नहीं है, हमें जवाबी कदम उठाना ही होगा." उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा के पास अमेरिका की जरूरत की कई महत्वपूर्ण चीजें हैं, जैसे उच्च गुणवत्ता वाले निकल, खनिज, ऊर्जा, यूरेनियम, पोटाश और एल्यूमिनियम.

नोवा स्कोटिया के प्रीमियर टिम ह्यूस्टन ने भी एक कदम और बढ़ते हुए कहा कि उन्होंने सभी अमेरिकी शराब को अपनी प्रांत की दुकानों से हटा दिया है.

मेक्सिको का भी जवाब: शिनबाम का कड़ा बयान

इसके साथ ही मेक्सिको ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि "हम शांति से और ठंडे दिमाग से स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं." उन्होंने ट्रम्प के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि "समस्याओं को टैरिफ लगाकर हल नहीं किया जा सकता, बल्कि बातचीत और संवाद से ही इसका समाधान निकाला जा सकता है."