Canada Plane Crash: कनाडा के टोरंटो पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान लैंडिंग के दौरान संतुलन खो बैठी और बर्फीली जमीन पर पलट गई. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बर्फीली जमीन बनी हादसे की वजह
आपको बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट हवाई अड्डे पर उतर रही थी. ठंड के कारण रनवे पर बर्फ जमी थी, जिससे विमान फिसलकर पलट गया. वहीं हवाई अड्डे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी कर कहा, ''मिनियापोलिस से आई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक घटना हुई. आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया.''
19 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
बताते चले कि हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है, जबकि अन्य सात को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. वहीं एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विमान के पलटने के पीछे की वजहों की गहन जांच की जा रही है. इसमें तकनीकी खराबी या पायलट की गलती की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
देखें VIDEO:-
Here pic.twitter.com/3tAwjYGuVZ
— Bir Acayip Adam (@Tr19192) February 17, 2025
आपातकालीन टीमें तुरंत पहुंचीं, बड़ा हादसा टला
बताते चले कि क्रैश लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट की आपातकालीन टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. राहत की बात यह रही कि विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई.
जांच जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल
बहरहाल, इस हादसे ने विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हवाई अड्डा प्रबंधन और संबंधित एजेंसियां इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.