Canada next Prime Minister Mark Carney: कनाडा के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद मार्क कार्नी ने अमेरिका को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका देश कभी भी अमेरिका का राज्य या उसका हिस्सा नहीं बनेगा. 59 वर्षीय मार्क कार्नी पहले बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी जीत के बाद अपने विचार व्यक्त किए. उन्हें लिबरल पार्टी नेतृत्व के चुनाव में 85 प्रतिशत से अधिक वोट मिले.
मार्क कार्नी ने ट्रंप पर साधा निशाना
कानाड के होने वाले नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक रहे हैं. पीएम पद की रेस जीतने के बाद उन्होंने ट्रंप पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि "अमेरिका, कनाडा नहीं है. कनाडा कभी भी किसी भी रूप में अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा."
कार्नी ने यह भी कहा कि अमेरिकी अपने देश के लिए कनाडा के संसाधनों, पानी, ज़मीन और सम्पत्ति को चाहते हैं. उनका कहना था, "अगर वे सफल हो गए, तो हमारे जीवन के तरीके को नष्ट कर देंगे." इस बात को उन्होंने लिबरल पार्टी सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया.
कार्नी ने अमेरिका की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर भी हमला बोला, जिसे वह व्यापारिक दृष्टिकोण से देखते हैं, जबकि कनाडा में स्वास्थ्य देखभाल एक अधिकार है. उन्होंने कहा, "अमेरिका एक मेल्टिंग पॉट है, जबकि कनाडा एक मोज़ेक है." यह तुलना कनाडा और अमेरिका के सामाजिक ढांचे के बीच अंतर को स्पष्ट करती है.
ट्रंप के टैरिफ का भी दिया जवाब
मार्क कार्नी ने ट्रंप के टैरिफ (शुल्क) की धमकियों का भी जवाब दिया. उनका कहना था कि कनाडा अमेरिका के व्यापारिक दबाव का जवाब देने में सक्षम है और जब तक अमेरिका मुक्त और निष्पक्ष व्यापार का वादा नहीं करता, तब तक कनाडा की प्रतिकारात्मक कदम जारी रहेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा "ट्रंप को कभी सफल नहीं होने देगा." उन्होंने सभा में यह बात दोहराते हुए कहा, "हम कनाडा के मजबूत लोग हैं."