Canada May Block Pornhub in America: अमेरिका और कनाडा के बीच चल रही ट्रेड वार एक नया मोड लेने वाली है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान पर कनाडा घातक प्रहार करने की योजना बना रहा है. दरअसल, कनाडा अब अमेरिका में पॉनहब कब वेबसाइट को ब्लाक करने का कदम उठा सकता है. कनाडा की कंपनी आयलो द्वारा संचालित इस वेबसाइट का करीब 40 प्रतिशत ट्रैफिक अमेरिका से आता है. यानी 100 में से 40 अमेरिकी कनाडा की पॉनहब पर अश्लील फिल्में देखते हैं. यह विचार तब सुर्खियों में आया जब टोरंटो के निवासी मैथ्यू पुजहिट्स्की ने एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में इसे कनाडा का ‘गुप्त परमाणु बम’ और व्यापारिक संघर्ष में ‘माइक ड्रॉप’ कहा. यानी इस गुप्त हथियार के जरिए अमेरिका की आधी आबादी को कनाडा मानसिक तौर पर बड़ा घाव दे सकता है.
कनाडा और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में कनाडा के नागरिकों द्वारा इस प्रस्ताव को बढ़ावा दिया जा रहा है. कनाडाई नागरिक चाहते हैं कि उनकी सरकार कदम उठाए और अमेरिका में पॉर्नहब के एक्सेस पर बैन लगाए. इसके पीछे तर्क यह है कि अमेरिका के खिलाफ यह एक ‘शांतिपूर्ण’ लेकिन प्रभावी प्रतिक्रिया हो सकती है. हालांकि, इस विचार को आलोचना भी मिली है, क्योंकि यह कदम प्रतीकात्मक ज्यादा लगता है, लेकिन यह अमेरिकी व्यापार नीति पर कनाडा की नाराजगी को दर्शाता है.
अगर कनाडा अमेरिका में पॉर्नहब को प्रतिबंधित करता है, तो इसका अमेरिका के समाज पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. अमेरिकी समाज में इस वेबसाइट का महत्व बहुत अधिक है. यदि इसे बंद कर दिया जाता है तो मानसिक और सामाजिक संकट पैदा हो सकता है. कई अमेरिकी नागरिक इस संभावना से चिंतित हैं, क्योंकि पॉर्नहब केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और सामाजिक तत्व भी बन चुका है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कनाडा क्या कदम उठाता है? क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नए-नए कदम उठा रहे हैं जो कनाडा को निशाना बना रहे हैं.