Canada Tariffs: कनाडा सरकार ने 4 फरवरी, 2025 से प्रभावी रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले के तहत शराब, घरेलू उपकरण, औजार, आग्नेयास्त्र, डेयरी उत्पाद, फल, सब्जियां, कपड़े और अन्य कई वस्तुएं शामिल हैं. कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने रविवार को उन सभी उत्पादों की सूची जारी की, जिन पर यह प्रतिशोधात्मक टैरिफ लगाया जाएगा.
ट्रम्प की घोषणा के जवाब में कनाडा का बड़ा कदम
आपको बता दें कि यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाए जाने के ठीक एक दिन बाद लिया गया है. इसके साथ ही, अमेरिका ने चीन से आने वाले उत्पादों पर भी 10% अतिरिक्त शुल्क लगाया है.
वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कनाडा, अमेरिका की टैरिफ नीति का कड़ा जवाब देगा. उन्होंने घोषणा की, ''हम 155 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगाएंगे.'' उन्होंने कनाडा के नागरिकों से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की और कहा कि ट्रम्प के फैसलों से पूरे उत्तरी अमेरिका की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी.
The imposition of tariffs by the United States is totally unjustified. In response, Canada is moving forward with 25% tariffs on U.S. goods totaling C$155 billion. Learn more: https://t.co/nv0eLIB53L pic.twitter.com/2OCLSs1tlr
— Dominic LeBlanc (@DLeBlancNB) February 2, 2025
कनाडा के लिए अमेरिका का व्यापारिक महत्व
गौरतलब है कि कनाडा, अमेरिका के 36 राज्यों के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है, जबकि मैक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. ऐसे में टैरिफ युद्ध से व्यापार संतुलन पर बड़ा असर पड़ सकता है.
किन उत्पादों पर लगेगा 25% टैरिफ?
कनाडा के वित्त मंत्री द्वारा जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित प्रमुख उत्पाद टैरिफ के दायरे में आएंगे:-
व्यापार युद्ध की नई कड़ी
इसके अलावा बताते चले कि कनाडा द्वारा उठाया गया यह कदम दोनों देशों के व्यापार संबंधों में तनाव को और बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैरिफ युद्ध से उपभोक्ता कीमतें बढ़ेंगी और व्यापार में अस्थिरता आएगी. क्या यह संघर्ष और बढ़ेगा, या दोनों देश किसी समाधान पर पहुंचेंगे? यह देखने वाली बात होगी.