एक दो नहीं..पूरे 4, हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में क्या भारत के खिलाफ गलत सबूत गढ़ रहा कनाडा?
हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में एक और भारतीय शख्स की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए शख्स के नाम अमनदीप सिंह (22) है और वह इस केस में गिरफ्तार चौथा इंडियन है.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ये अब तक की चौथी गिरफ्तारी है. कनाडा ने बताया कि पकड़े गए शख्स के नाम अमनदीप सिंह (22) है और वो भी भारतीय है.
इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) ने बताया कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. आईएचआईटी ने कहा कि ब्रैम्पटन, सरे और एबॉट्सफ़ोर्ड में रहने वाला 22 वर्षीय भारतीय नागरिक अमनदीप सिंह पहले से ही ओंटारियो में हिरासत में था.
हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर के मामले में इससे पहले कनाडा करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22) और करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार कर चुकी है. तीनों को निज्जर की हत्या के सिलसिले में समान आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया है.
गुरुद्वारे के बाहर मारा गया था निज्जर
निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोलीबारी में मौत हो गई थी. उसका नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक सूची में 40 अन्य 'नामित आतंकवादियों' के साथ शामिल किया गया था. जालंधर में जन्मा निज्जर 1997 में कनाडा चला गया जहां और प्रतिबंधित आतंकवादी समूह, खालिस्तान टाइगर फोर्स का नेतृत्व किया.
कनाडा भारत पर लगाता है आरोप
कनाडा इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंसी के होने का दावा करता है. इस आरोप से दोनों देश के रिश्ते में खटास आई है. निज्जर की हत्या में भारतीय भूमिका के कनाडा के आरोपों के बाद भारत-कनाडाई संबंधों में गिरावट आई थी. भारत ने पहले ट्रूडो और उनकी पार्टी पर खालिस्तानियों को लुभाने के लिए वोट-बैंक की राजनीति का आरोप लगाया था. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में दावा किया कि 18 जून को निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट का हाथ था. वहीं भारत इन आरापों को गलत बताता है और इस खारिज करता रहा है.