menu-icon
India Daily

स्टारबक्स की चाय से जला शख्स तो कोर्ट ने कंपनी को दिया 434 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश

कैलिफोर्निया में एक जूरी ने स्टारबक्स को एक डिलीवरी ड्राइवर ब्वॉय को 434 करोड़ रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया, जो एक गर्म पेय पदार्थ के ढीले ढक्कन के कारण उस पर गिर जाने से जल गया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
चाय से जला शख्स (सांकेतिक तस्वीर)
Courtesy: A.I

अमेरिका के कैलिफोर्निया से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां की एक जूरी ने स्टारबक्स को एक डिलीवरी ब्वॉय को 50 मिलियन डॉलर (लगभग 434 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने का आदेश दिया है. यह मुआवजा उस ड्राइवर को दिया गया, जिसे एक गर्म पेय उसके ऊपर गिरने के कारण काफी जलन का सामना करना पड़ा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 2020 में लॉस एंजिल्स के एक ड्राइव-थ्रू में हुई थी, जिसमें उस शख्स को नर्व डैमेज और स्थायी रूप से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, माइकल गार्सिया, जो एक डिलीवरी ब्वॉय हैं, उसने एक ऑर्डर लिया था, जब एक गर्म पेय पीने के कंटेनर से गिरकर उनकी गोदी में गिर गया. अदालत की याचिका में कहा गया कि स्टारबक्स के बारिस्ता ने पेय को सही तरीके से सुरक्षित नहीं किया था, जिसके कारण गार्सिया को गंभीर चोटें आईं. गार्सिया की कानूनी टीम ने इसे जीवन को बदल देने वाली चोटें बताया.

उनके वकील माइकल पार्कर ने दावा किया कि गार्सिया ने "अकल्पनीय दर्द" और स्थायी मानसिक आघात झेला, जो स्टारबक्स की लापरवाही का परिणाम था. जूरी ने गार्सिया के पक्ष में फैसला सुनाया, यह कहते हुए कि इस घटना ने गार्सिया की लंबे समय तक की शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

स्टारबक्स का बयान और प्रतिक्रिया

गार्सिया के वकीलों ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "स्टारबक्स कॉर्पोरेशन ने पांच साल तक जिम्मेदारी से इनकार किया, और ट्रायल के दौरान भी इसने अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की. हालांकि, स्टारबक्स ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा, "हम माइकल गार्सिया के प्रति सहानुभूति रखते हैं, लेकिन हम जूरी के फैसले से पूरी तरह असहमत हैं. स्टारबक्स की प्रवक्ता जासी एंडरसन ने सीएनएन को बताया कि हम मानते हैं कि जो मुआवजा दिया गया है, वह अत्यधिक है और हम इसे चुनौती देंगे.

माइकल गार्सिया के साथ समझौते पर स्टारबक्स ने किया इनकार

गार्सिया के वकीलों ने यह भी कहा कि स्टारबक्स के पास ट्रायल से पहले कई बार इस मामले को सुलझाने का मौका था. कंपनी ने 30 मिलियन डॉलर (लगभग 261 करोड़ रुपये) तक का समझौता प्रस्तावित किया था, लेकिन गार्सिया ने माफी और कड़े सुरक्षा उपायों की मांग की थी, जिसे स्टारबक्स ने अस्वीकार कर दिया था.

मैकडॉनल्ड्स के फेमस मुकदमे से हुई तुलना

बता दें कि, यह मामला 1994 में मैकडॉनल्ड्स के प्रसिद्ध मुकदमे से मिलते-जुलते हैं, जिसमें एक महिला को गिरा हुआ कॉफी से तीसरे दर्जे की जलन के कारण लाखों डॉलर का मुआवजा मिला था. इस मामले ने कॉर्पोरेट जिम्मेदारी पर बहस को फिर से तेज कर दिया है.