C-295 Transport Aircraft:भारतीय वायुसेना की ताकत अब और बढ़ चुकी है. एयर चीफ मार्शल वीआक चौधरी स्पेन के सेवील शहर में इस दौरान डेरा जमाए हुए हैं. वजह है भारत को मिलने वाला पहला ट्रासंपोर्ट मिलिट्री प्लेन (C-295 transport aircraft) इसे स्पेन की कंपनी एयरबस ने तैयार किया है. इसे बुधवार को भारत को सौंप दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने स्पेनिश कंपनी एयरबस के साथ 26 एयरक्राफ्ट को लेकर समझौता किया है. इस समझौते में मेक इन इंडिया स्कीम के तहत 40 विमानों को भारत में ही तैयार किया जाएगा. विमान को तैयार करने के लिए एयरबस ने टाटा समूह के साथ समझौता किया है.
#WATCH | IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari receives the keys first C-295 transport aircraft from Airbus in Spain.
— ANI (@ANI) September 13, 2023
The Indian Air Force chief will fly the aircraft today. The aircraft is going to be inducted officially in India at a ceremony at Hindon Airbase on September… pic.twitter.com/78k3rIdHLu
इन सभी 56 विमानों में इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट लगाया जाएगा. रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रोजेक्ट भारत में एयरोस्पेस इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा. यह पूरा कार्यक्रम सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देगा. जानकारों का मानना है कि इस परियोजना से घरेलू विमानन उद्योग में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है.इससे रक्षा उत्पादों के आयात में कमी आएगाी.
- यह प्लेन 9 टन का माल या 71 सैनिकों को साथ लेकर उड़ान भर सकता है.
- यह छोटे रनवे पर भी उड़ान भरने में सक्षम है.
- यह विमान 9250 किग्रा तक वजन को लेकर उड़ने में सक्षम है.
- यह विमान 482 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है.
- इस विमान में दो इंजन हैं.
- यह लगातार 134 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan: कराची स्कूल प्रिंसिपल के खुल रहे राज, 2 और महिलाओं ने लगाए रेप के आरोप