Pakistan News: बुशरा बीबी और इमरान खान के बीच शादी से पहले थे नाजायज संबंध, कोर्ट में खुलासा
Pakistan News: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और पूर्व पति खावर फरीद मनेका के नौकर ने कोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. नौकर ने दावा किया कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के मध्य शादी से पहले ही अवैध संबंध था.
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का मुश्किलों से मजबूत नाता हो चुका है. इस बीच एक और मुसीबत ने उन पर दस्तक दी है. दरअसल इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और पूर्व पति खावर फरीद मनेका के नौकर ने कोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. नौकर ने दावा किया कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के मध्य शादी से पहले ही अवैध संबंध था.
अवैध संबंधों का चश्मदीद हूं- नौकर
पाकिस्तानी समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद के नौकर के हवाले से बताया कि इमरान खान घर आते थे और एक कमरे में दोनों एक साथ घंटों बिताते थे. नौकर ने यह भी बताया कि वह इमरान खान और बुशरा बीबी के अवैध संबंधों के चश्मदीद भी हैं. खावर फरीद के घर में काम करने वाले नौकर मुहम्मद लतीफ ने इस्लामाबाद के सिविल न्यायाधीश कुदरुतुल्लाह की अदालत में यह बयान दिया है.
दोनों ही गालियां देकर कमरे से भगाते थे
लतीफ ने दावा किया कि मनेका ने उन्हें बुशरा बीबी पर नजर रखने के लिए कहते थे. जब वह कमरे में जाता था दोनों इमरान और बुशरा गाली देकर बाहर जाने के लिए कहते थे. लतीफ ने कोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा कि दोनों ही लोग उसे अपने कमरे से बाहर जाने के लिए कहते थे. लतीफ ने कोर्ट में आगे कहा कि जिस तरह वह दोनों घंटों कमरे में एक साथ समय बिताते थे उससे मुझे विश्वास हो गया था कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की अगली सुनवाई आठ दिसंबर को होगी.
इद्दत के दौरान की दोनों ने शादी
इससे पहले मनेका ने स्थानीय मीडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा था कि बुशरा बीबी और इमरान ने इद्दत के दौरान शादी की है. आपको बता दें कि जब एक मुस्लिम महिला को पति की मृत्यु या तलाक के बाद कुछ समय प्रतीक्षा अवधि का पालन करना होता है. इस बीच कोई विवाह मान्य नहीं होता है. इमरान खान फरीद मनेका के सभी आरोपों का खंडन कर चुके हैं उन्होंने कहा था कि बुशरा बीबी का पहली बार चेहरा निकाह के दिन देखा था.