menu-icon
India Daily

मुक्केबाज की हत्या की सुनवाई के दौरान अदालत के पास चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो घायल

38 वर्षीय बेसर निमानी की पिछले साल मार्च में बीलेफेल्ड की एक सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कोसोवो के अल्बानियाई लड़ाकू ने एक समय आईबीएफ यूरोपीय सुपर वेल्टरवेट खिताब के साथ-साथ दो जर्मन बेल्ट भी अपने नाम किए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bullets fired near german court during boxer Besar Nimani murder hearing  2 injured

जर्मनी के पश्चिमी शहर बीलेफेल्ड में एक हाई प्रोफाइल मर्डर के मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत के पास अचानक गोलियां चलने से कम से कम दो लोग घायल हो गए. इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है.

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

बीलेफेल्ड पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे शहर के केंद्र में अदालत के पास गोलीबारी की घटना के बाद बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे लगभग एक साल पहले एक पूर्व मुक्केबाज की मौत से जुड़े चल रहे मामले से संबंध से इनकार नहीं कर सकते. वर्तमान में, पूर्व वेल्टरवेट बॉक्सिंग चैंपियन बेसर निमानी की हत्या के संदेह में एक संदिग्ध पर मुकदमा चल रहा है.

घायलों की स्थिति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है और पुलिस का कहना है कि संभावित संदिग्धों की संख्या भी स्पष्ट नहीं है.

पुलिस की कार्रवाई

तस्वीरों में सशस्त्र अधिकारी इलाके में गश्त करते हुए और बीलेफेल्ड क्षेत्रीय न्यायालय के आसपास के क्षेत्र को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति को हथकड़ी लगाकर ले जाते हुए भी देखा गया.

पिछले साल गोली मारकर हत्या

38 वर्षीय बेसर निमानी की पिछले साल मार्च में बीलेफेल्ड की एक सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कोसोवो के अल्बानियाई लड़ाकू ने एक समय आईबीएफ यूरोपीय सुपर वेल्टरवेट खिताब के साथ-साथ दो जर्मन बेल्ट भी अपने नाम किए थे. जर्मन पुलिस ने दो संदिग्धों की तलाश शुरू की और जुलाई में ब्रुसेल्स में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसका हत्या का मुकदमा जनवरी में शुरू हुआ. अधिकारी अभी भी दूसरे संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं.

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, 9 मार्च को दो लोगों ने शहर में एक दुकान के सामने बेसर निमानी पर घात लगाकर हमला किया और 16 गोलियां चलाईं. बेसर के भाई बेरात निमानी हाल के हफ्तों में बीलेफेल्ड क्षेत्रीय न्यायालय में हत्या के मुकदमे में भाग ले रहे हैं.

अदालत की सुरक्षा पर उठते सवाल

इस घटना ने अदालत परिसर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोलीबारी का मकसद क्या था और इसमें कितने लोग शामिल थे. शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.