menu-icon
India Daily

ब्रिटिश टूरिस्ट को तालिबानी आतंकी से हुआ इश्क, हफ्ते भर बनाए समलैंगिक संबंध, देश छोड़ने पर सिर पर तान दी मशीनगन

ब्रिटिश यात्री टोयोसी, जो अगली बार यूक्रेन जाने की योजना बना रहे हैं , उन्होंने सलाह को नजरअंदाज कर दिया और अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित पेशावर जाने से पहले पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
तालिबान शासित अफगानिस्तान में छुट्टी और इश्क की अनोखी दास्तान
Courtesy: Social Media

अफगानिस्तान घूमने आए ब्रिटिश यात्री ने हैरान कर देने वाला अनुभव शेयर किया है. जिसमें ब्रिटेन के 30 वर्षीय टॉयोसी ओसिदेइंडे ने अफगानिस्तान यात्रा के दौरान तालिबान के एक सुरक्षा गार्ड के साथ प्रेम-संबंध में होने का दावा किया है. टॉयोसी, जो पेशे से फाइनेंशियल एडवाइजर हैं और बाथ (समरसेट) में रहते हैं. वे बीते दो सालों से “एक्सट्रीम ट्रैवल” के शौकीन बन चुके हैं. अब तक उन्होंने 69 देशों की यात्रा की है, जिनमें इराक, सीरिया और बेलारूस जैसे जोखिम भरे देश भी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश यात्री टॉयोसी ने बताया कि अफगानिस्तान यात्रा के दौरान काबुल के एक होटल में एक तालिबानी सुरक्षा गार्ड से उनकी नजदीकियां बढ़ीं. उन्होंने कहा, "मैंने टेकअवे मंगाया था, जो वह मेरे कमरे में लेकर आया. फिर हर पाँच मिनट में वह वापस आता रहा. एक समय पर मैंने उसे अंदर आने और मूवी देखने के लिए कहा. हमने साथ खाना खाया और बातें करते-करते रिश्ता बन गया.टॉयोसी के अनुसार, वे दोनों हर शाम “गॉसिप गर्ल” देखते थे और उसका साथी अपनी बंदूकें गर्व से दिखाता था.

तालिबान की निगरानी और जान का खतरा

टॉयोसी का दावा है कि अफगानिस्तान में वे लगातार तालिबान की निगरानी में रहे. उन्होंने बताया,"जहां भी जाओ, तालिबान वहां पहले से मौजूद होता है. हर कदम पर वे जानते हैं कि आप कहां हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अफगानिस्तान में ब्रिटिश दूतावास की अनुपस्थिति के कारण कोई सुरक्षा कवच नहीं था. "अगर कुछ होता, तो मेरी रक्षा के लिए कोई नहीं होता। मैं पूरी तरह अकेला होता.

अंतिम दिन की यात्रा काफी डरावनी सपने जैसी

ब्रिटिश यात्री टॉयोसी ने बताया कि छह दिन की यात्रा के बाद जब टॉयोसी पाकिस्तान लौट रहे थे, तब उन्हें बंदूकों की नोक पर रोका गया और घंटों पूछताछ हुई. इस दौरान "मशीनगनों की नली मेरे सिर पर थी. मुझे ‘आतंकी’ की तरह देखा जा रहा था. लगातार पूछताछ हो रही थी कि मैं देश में क्यों आया और अब क्यों जा रहा हूं.

रोमांस, लेकिन सिर्फ एक याद

टॉयोसी ने कहा कि उनका यह संबंध केवल एक "छोटा और भावुक" रिश्ता था. "हमने बाद में बात की, लेकिन मैंने उसे जाने दिया. ये सिर्फ एक छुट्टी का रोमांस था. टॉयोसी ने बताया कि उन्होंने काबुल की सड़कों और बैंकों में महिलाओं को बिना नकाब और मेकअप में देखा."यह मेरे लिए चौंकाने वाला था. यह दिखाता है कि कुछ हद तक महिलाएं अब भी सक्रिय हैं, भले ही शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उन्हें सीमाएं झेलनी पड़ती हों.

“सेलिब्रिटी” जैसा मिला अनुभव

टॉयोसी ने कहा, यात्रा के दौरान"लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए मीलों तक पीछा करते थे. जहां पर बच्चों ने मुझसे यूट्यूब वीडियो में आने की गुज़ारिश की. यह अनुभव उनके लिए इतना खास था कि उन्होंने कहा,"मैं सेलिब्रिटी बन गया था, जाने का मन ही नहीं कर रहा था.