menu-icon
India Daily

कचरे के ढेर, भयंकर बदबू...चूहों को पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी सेना', ब्रिटेन में ऐसा क्या हुआ?

बर्मिंघम में यूनाइट यूनियन के सदस्यों ने नगर परिषद के कुछ बिन कलेक्शन और रीसाइक्लिंग नौकरियों को खत्म करने के फैसले के खिलाफ हड़ताल शुरू की. इसके चलते 17,000 टन से अधिक कचरा सड़कों पर जमा हो गया, जिसके बाद शहर ने इसे एक बड़े संकट के रूप में घोषित किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
British ARMY called in to tackle rodents and rubbish in rat-infested Birmingham due to bin strike ch

 ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में कचरे के बढ़ते ढेर और हड़ताल के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के लिए ब्रिटिश सेना की मदद ली गई है. हफ्तों से चल रही बिनमेन की हड़ताल ने शहर को कचरे के ढेर में तब्दील कर दिया है, जिससे चूहों और कॉकरोचों का प्रकोप बढ़ गया है.

हड़ताल से गहराया संकट

बर्मिंघम में यूनाइट यूनियन के सदस्यों ने नगर परिषद के कुछ बिन कलेक्शन और रीसाइक्लिंग नौकरियों को खत्म करने के फैसले के खिलाफ हड़ताल शुरू की. इसके चलते 17,000 टन से अधिक कचरा सड़कों पर जमा हो गया, जिसके बाद शहर ने इसे एक बड़े संकट के रूप में घोषित किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे के ढेरों से बदबू फैल रही है और कीटों की समस्या बढ़ रही है.

सेना की भूमिका
सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए सेना की सहायता मांगी है. मेलऑनलाइन के अनुसार, सैनिक कचरा साफ नहीं करेंगे, बल्कि लॉजिस्टिक्स में सहायता प्रदान करेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “सरकार ने पहले ही परिषद को लॉजिस्टिक्स के लिए कई कर्मचारी उपलब्ध कराए हैं ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों को तुरंत दूर किया जा सके. चल रहे स्वास्थ्य संकट को देखते हुए, ऑपरेशनल प्लानिंग में विशेषज्ञता वाले कुछ सैन्य कर्मियों को बर्मिंघम सिटी काउंसिल की सहायता के लिए भेजा गया है.”

स्थानीय लोगों की परेशानी
कचरे के ढेरों से परेशान बर्मिंघम के मध्य क्षेत्र में रहने वाले माइकल हंट ने कहा, “मैं तब तक अपने कचरे के डिब्बे बाहर नहीं रखूंगा जब तक सभी डिब्बे खाली न हो जाएं. मुझे बताया गया है कि आज एक निजी ठेकेदार डिब्बे खाली करेगा. अगर कचरा यहीं रहा तो बदबू फैलेगी. यह और खराब हो सकता है क्योंकि लोग डिब्बों के पास कचरा छोड़ रहे हैं. शुक्र है, मुझे अभी तक चूहों की कोई खबर नहीं मिली.”

कीट नियंत्रण में उछाल
डब्ल्यूजे पेस्ट सॉल्यूशंस के मालिक विलियम टिम्स ने बताया कि कीट नियंत्रण के लिए कॉल में 75% की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, “यह समस्या और बदतर होने वाली है.”