Champions Trophy 2025

ब्रिटेन-यूक्रेन डील: ट्रंप से झटका मिलने के बाद ब्रिटेन ने दी अरबों डॉलर की मदद, जेलेंस्की बोले- साझेदारी से मिलेगा लाभ

ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच हुए समझौते के तहत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः स्पष्ट किया. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों.

Social Media

Britain Ukraine Deal: यूक्रेन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से झटका लगने के बाद ब्रिटेन ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए यूक्रेन को 2.26 बिलियन पाउंड (लगभग 2.84 बिलियन डॉलर) की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. इस सहायता राशि का उपयोग मुख्य रूप से हथियारों के उत्पादन और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए किया जाएगा.

ब्रिटेन-यूक्रेन बैठक, लिए गए प्रमुख फैसले

आपको बता दें कि शनिवार, 1 मार्च 2025 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच लंदन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में दोनों देशों के वित्त मंत्रियों, राहेल रीव्स और सर्जियो मर्चेंको ने ऋण समझौते को अंतिम रूप दिया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस अवसर पर कहा, ''ब्रिटेन हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा और हम रूस के अवैध युद्ध को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे.''

युद्ध की कीमत रूस को चुकानी होगी

वहीं प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इस समझौते को न्यायसंगत करार देते हुए कहा कि जिसने युद्ध शुरू किया है, उसे ही इसकी कीमत चुकानी होगी. इस ऋण को जमी हुई रूसी संपत्तियों से प्राप्त राजस्व के माध्यम से चुकाया जाएगा, जिससे यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.

जेलेंस्की का बड़ा बयान

समझौते के बाद, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए ब्रिटेन को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ''लंदन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ सार्थक और गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई. हमने यूरोप और यूक्रेन की वर्तमान चुनौतियों, रणनीतिक साझेदारी और युद्ध को न्यायसंगत शांति के साथ समाप्त करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की.''

बता दें कि उन्होंने आगे कहा, ''ब्रिटेन का यह समर्थन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा और हथियार निर्माण में मदद करेगा. जिसने युद्ध शुरू किया, उसे ही इसकी कीमत चुकानी होगी.''

ब्रिटेन की मजबूत

इसके अलावा, ब्रिटेन के इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि वह यूक्रेन के समर्थन में किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है. कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, यूक्रेन की सुरक्षा और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगा.