menu-icon
India Daily

Britain News: ब्रिटेन के पीएम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही! लीक हुआ मोबाइल नंबर

Sunak Security Breach: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका मोबाइल नंबर ऑनलाइन लीक हो गया है.सुनक का निजी मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर प्रैंक के दौरान सामने आया.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Britain News: ब्रिटेन के पीएम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही! लीक हुआ मोबाइल नंबर

Sunak Security Breach: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका मोबाइल नंबर ऑनलाइन लीक हो गया है. इसके अलावा सुनक का एक वॉइसमेल रिकॉर्डिंग भी लीक हुआ है. सुनक का निजी मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर प्रैंक के दौरान सामने आया. इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपना मोबाइल नंबर बदला था. उन्हें अंदेशा था कि उनका मोबाइल नंबर लीक चुका है.

वेरिफाई किया गया नंबर सुनक का

 
रिपोर्ट के मुताबिक,  लीक हुआ नंबर सुनक का है और उसे वेरिफाई किया जा चुका है. उन्होंने इस नंबर का प्रयोग कई सालों तक किया है. कुछ फोन संदेश भी उन तक पहुंचे थे. गौरतलब है कि सुनक को कोविड-19 की जांच के लिए मोबाइल नंबर न देने के कारण भारी विरोध झेलना पड़ा था.


पीएम आवास ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के स्पोक्सपर्सन ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया. ब्रिटिश पीएम सुनक का निजी नंबर का लीक होना सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक माना जा रहा है.

जंग पर बनाए हैं कड़ी नजर 


गुरुवार को प्रधानमंत्री सुनक इजरायल की यात्रा पर गए थे. तेल अवीव में उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी. उन्होंने हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल को अपना समर्थन भी दिया था. पीएम सुनक इजरायल हमास जंग पर नजर बनाए हुए हैं.

 

यह भी पढ़ेंः खालिस्तानियों का नया गढ़ बन रहा स्कॉटलैंड, पीएम हमजा युसुफ से मिल रही शह