menu-icon
India Daily

'पैसा होगा लेकिन बच्चे की जिंदगी नरक...', प्रेग्नेंट पोर्न स्टार लिली फिलिप्स को ब्रिटेन की सबसे 'बदनाम महिला' ने क्यों दी चेतावनी

कार्ला ने लिली को चेतावनी देते हुए कहा कि यह खुलासा इस पल के लिए मजेदार हो सकता है लेकिन उनके कामों का उन पर और उनके बच्चे पर जीवन भर असर पड़ेगा. मुझे लगता है कि यह जीने का बहुद दुखद तरीका है. उनके बच्चों को तिरस्कार का सामना करना पड़ेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Britain most hated woman Carla Bellucci warning Lily Phillips Pregnancy

24 घंटे में 101 लोगों के साथ सेक्स करने वाली पोर्न स्टार लिली फिलिप्स ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वह गर्भवती हैं, हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि उन्हें नहीं पता कि उनके बच्चे का बाप कौन है? पूर्व पोर्न स्टार और ब्रिटेन की सबसे बदनाम मानी जाने वाली मां ने उनके गर्भवती होने का खुलासा करने पर उन्हें चेतावनी दी है.

हर्टफोर्डशायर की 42 साल की कार्ला बेलुची ने कहा कि लिली फिलिप्स को अपने गर्भवती होने का इस तरह से खुलासा नहीं करना चाहिए था, खासतौर से तब जब उन्हें अपने बच्चे के पिता का पता नहीं, क्योंकि ग्लैमर मॉडलिंग के अतीत के बारे में मुखर होने के बाद हमारे बच्चों को काफी कुछ सहन पड़ता है.

मेरे बच्चों को ट्रोल किया जाता है

चार बच्चों की मां और पोर्न स्टार कार्ला बेलुची ने कहा कि एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़े होने के नाते उनकी 18 साल की बेटी तनिषा और उनके बेटे को आज भी प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने कहा मेरे बच्चों को ट्रोल किया जाता है. लिली फिलिप्स को चेतावनी देते हुए कार्ला ने कहा कि उन्हें इसका खुलासा नहीं करना चाहिए था. उन्हें अपने अजन्मे बच्चे के लिए और अपने लिए बदलाव करना चाहिए. उन्हें आत्म सम्मान, गरिमा और अच्छे नैतिक मूल्य सीखने चाहिए.

कार्ला ने कहा, 'मेरा विश्वास करें. यह सब आपको परेशान करेगा. आप अधिक मूल्यवान हं और आपके बच्चे को अधिक मूल्यवान होना चाहिए.'

पैसा होगा लेकिन शांति नहीं
कार्ला ने कहा कि यह सब लिली के बच्चे को बहुत परेशान करेगा. उसके पास पैसा तो होगा लेकिन शांति नहीं. बच्चे को बड़े होकर बहुत परेशानियां झेलनी पड़ेंगी. क्या आप उसके स्कूली जीवन की कल्पना कर सकते हैं? बच्चे को बहुत परेशान किया जाएगा.

इस पल के लिए मजेदार
कार्ला ने लिली को चेतावनी देते हुए कहा कि यह खुलासा इस पल के लिए मजेदार हो सकता है लेकिन उनके कामों का उन पर और उनके बच्चे पर जीवन भर असर पड़ेगा. मुझे लगता है कि यह जीने का बहुद दुखद तरीका है. उनके बच्चों को तिरस्कार का सामना करना पड़ेगा.

स्कूल से बच्चों को निकालना पड़ा
पूर्व पॉर्न स्टार कार्ला ने कहा कि उन्होंने इस काम से बहुत पैसा कमाया लेकिन बाद में स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपने बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ा. मेरे बच्चों ने नरक गुजारा. उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया.

कार्ला ने कहा कि मेरे बच्चों को कोई शिक्षा नहीं मिली लेकिन सौभाग्य से जेडन ने बाद में ए-लेवल की परीक्षा पास की और यूनिवर्सिटी चला गया. लोग मेरे बेटे से मेरे बारे में घिनौनी बातें करते थे, उसके सामने मुझे MILF कहते थे, यह आसान नहीं था. उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी पर स्कूल में हमला हुआ.

मैं प्रार्थना करती हूं कि
कार्ला ने कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि यह केवल लिली का स्टंट हो, क्योंकि इस स्थिति में एक बच्चा पैदा नहीं हो सकता. लिली जागो, तुम अधिक मूल्यवान हो.