menu-icon
India Daily

'ब्रिक्स खत्म हो चुका है', भारत से व्यापार पर बातचीत के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को एक कॉमन करेंसी शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी. सभी अमेरिकी आयातों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी. ब्रिक्स को "मृत" घोषित करते हुए ट्रंप ने जोर दिया कि डॉलर को चुनौती देने का कोई भी प्रयास भारी टैरिफ को बढ़ावा देगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Donald Trump
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ब्रिक्स देशों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे एक  कॉमन करेंसी शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी आयातों पर 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि "ब्रिक्स खत्म हो चुका है. यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी निर्धारित बैठक से कुछ घंटे पहले आया , जबकि भारत इस ब्लॉक के संस्थापक सदस्यों में से एक है.

ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स को एक बुरे उद्देश्य के लिए वहां रखा गया था. मैंने उनसे कहा कि अगर वे डॉलर के साथ खेलना चाहते हैं, तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. जिस दिन वे उल्लेख करेंगे कि वे ऐसा करना चाहते हैं, वे वापस आएंगे और कहेंगे. हम आपसे विनती करते हैं, जब से मैंने इसका उल्लेख किया है, तब से ब्रिक्स खत्म हो चुका है.

डॉलर के साथ खिलवाड़ न करें

उन्होंने यह कहते हुए अपना रुख दोहराया कि जिस क्षण मैंने उल्लेख किया कि अगर वे डॉलर के साथ खिलवाड़ करते हैं, तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, उसी क्षण ब्रिक्स खत्म हो चुका है. ट्रम्प ने आगे चेतावनी देते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की, यदि कोई व्यापार होता है, तो यह कम से कम 100% टैरिफ होगा. उनकी टिप्पणी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रथाओं और टैरिफ पर उनकी व्यापक रणनीति पर बढ़ते तनाव के बीच आई है.

ब्रिक्स को दी चेतावनी

वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी की मौजूदगी के बावजूद, ट्रम्प ने ब्रिक्स ब्लॉक के खिलाफ अपनी कड़ी बयानबाजी से पीछे नहीं हटे. उनका दृढ़ रुख अमेरिकी आयात पर शुल्क लगाने वाले किसी भी देश पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की उनकी व्यापक रणनीति को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा, "वे हमसे कर या टैरिफ वसूलते हैं और हम उनसे बिल्कुल वैसा ही कर या टैरिफ वसूलते हैं. बहुत सरल है.