कहते हैं रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है, लेकिन ये कहावत आज की पीढ़ियों पर लागू होती है. अगर आपको हमारी बातों पर यकीन न हो तो ब्राजील के इस जोड़े से मिल लीजिए जिसने दुनिया के सबसे सफल शादी का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. ब्राजील के 105 वर्षीय मनोएल एंजेलिम डिनो और 101 साल की मारिया डू सूसा डिनो पिछले 84 सालों से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं. दोनों ने 1940 में शादी की थी और आज तक ये दोनों एक-दूसरे के साथ बंधे हुए हैं. इनकी शादी की गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लॉन्गीक्वेस्ट द्वारा पुष्टि की गई है. ये वेबसाइट 100 सालों से ज्यादा जीने वाले लोगों के बारे में जानकारी रखती है. दोनों की शादी को 84 साल 78 दिन हो गए हैं.
ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात पहली बार 1936 में खेत में काम करते समय हुई थी लेकिन उस समय दोनों ने एक-दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं किया लेकिन 1940 में जब दोनों दोबारा मिले तो मेनोएल ने फैसला किया कि वह मारिया से ही शादी करेंगे. मेनोएल ने हिम्मत करके मारिया से कहा और मारिया ने भी हामी भर दी.
Meet Manoel Angelim Dino and Maria de Sousa Dino from Brazil, our new record holders for longest marriage for a living couple - 84 years and 77 days 👰♀️🤵♥️https://t.co/Zg4pca2cMo
— Guinness World Records (@GWR) February 14, 2025
मां को रिश्ता था नामंजूर
शुरुआत में मारिया की मां ने रिश्ता नामंजूर कर दिया था, इसके बाद मोनेएल ने कड़ी मेहनत कर मारिया के परिवार का दिल जीत लिया. कुछ ही समय बाद दोनों के परिवार ने उनकी शादी करा दी. 1940 में दोनों की शादी हुई और कुछ ही समय में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अपने निजी खर्चों के लिए दोनों ने रोल्ड तंबाकू की खेती का काम किया. देखते ही देखते दंपति के कुल 13 बच्चे हुए और उन बच्चों से आज उन्हें 55 पोते-पोतियां और 54 परपोते-परपोतियां मिले हैं.
बताया लंबी शादी का राज
दोनों फिलहाल 100 से ज्यादा की उम्र जी चुके हैं और बेहद शांति और सुकून से अपना जीवन काट रहे हैं. दोनों ने अपनी लंबी और सफल शादी का राज बताते हुए कहा कि एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए एक चीज जो सबसे ज्यादा जरूरी है वो है प्यार, प्यार और प्यार