Bolivia Bus Crash: बोलीविया के दक्षिणी हिस्से में शनिवार (1 मार्च) को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर से 37 लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे में दो बच्चों समेत 30 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा तब हुआ जब एक बस गलत लेन में चली गई, जिससे यह हाल के वर्षों की सबसे घातक सड़क दुर्घटनाओं में से एक बन गई.
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना उयूनी और कोलचानी के बीच स्थित राजमार्ग पर तड़के हुई. अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति और बस का गलत दिशा में प्रवेश करना हो सकता है. हादसे के वक्त एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां इस वीकेंड ओरुरो कार्निवाल आयोजित किया जा रहा था. यह त्योहार लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है और इसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं.
पुलिस और बचाव कार्य जारी
आपको बता दें कि पोटोसी विभागीय पुलिस कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उयूनी के चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दुर्घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं. एक क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सीधा किया गया और बस के मलबे में फंसे शवों को निकालकर कंबलों से ढका गया.
क्या तेज गति बनी हादसे की वजह?
वहीं बोलीविया सरकार के मंत्रालय ने इस दुर्घटना को लेकर बयान जारी किया है, जिसमें प्रारंभिक जांच में तेज गति को हादसे का प्रमुख कारण बताया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि एक बस गलत दिशा में चली गई, जिससे यह भीषण टक्कर हुई. हालांकि, प्रशासन ने इस दुर्घटना की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके.
बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता
बताते चले कि बोलीविया में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं. तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग और खराब सड़क सुरक्षा नियमों के कारण हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तो वहीं बोलीविया के इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अधिकारियों की जांच से यह साफ होगा कि हादसे के पीछे असली वजह क्या थी?