menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: बोलिविया ने इजरायल से तोड़े राजनयिक संबंध, जंग को बताया मानवता के साथ अपराध

Israel Hamas War: बोलिविया ने गाजा पर इजरायली हमलों को मानवता के साथ अपराध बताते हुए अपने राजनयिक संबंधों को फिर से तोड़ने का एलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: बोलिविया ने इजरायल से तोड़े राजनयिक संबंध, जंग को बताया मानवता के साथ अपराध

Israel Hamas War: इजरायल की गाजा पर कार्रवाई में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 14 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. इस बीच दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार हमलों पर कड़ी आपत्ति जताई. बोलिविया ने गाजा पर इजरायली हमलों को मानवता के साथ अपराध बताते हुए अपने राजनयिक संबंधों को तोड़ने का एलान कर दिया.


इससे पहले भी टूट चुके हैं संबंध

रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इजरायल और बोलिविया के बीच राजनियक संबंध टूट रहे हों. 2009 में भी इजरायल के गाजा पट्टी पर हमलों के दौरान बोलिविया ने इजरायल के साथ अपने राजनयिक संबंधों को खत्म कर दिया था, लेकिन साल 2020 में बोलिवियाई राष्ट्रपति जीनिन एनेज की सरकार ने इजरायल के साथ अपने संबंधों को फिर से स्थापित कर लिया था.

टैंकों के साथ अंदर घुस रही सेना

गाजा में इजरायली सेना, हमाल के खात्मे के लिए अंदर घुसती जा रही है. इजरायली सेना ऑटोमैटिक वेपन के साथ गाजा के नॉर्थ बॉर्डर से प्रवेश कर रही है. सैनिकों की पीठ पर गोलियों के बैग भरे हैं. उनके आगे इजरायली सेना के बुल्डोजर चल रहे हैं जो सैनिकों के लिए रास्ता बनाते चल रहे हैं. एडमिरल डेनियल ने बताया कि आने वाले समय में आक्रामक गतिविधियां और भी तेज होंगी. एडमिरल ने कहा कि हमारा प्राथमिक लक्ष्य बंधकों को छुड़ाना है.

सात अक्टूबर से जारी है जंग

आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. हमास ने जंग की शुरूआत करते हुए इजरायल पर एकाएक 5000 रॉकेट बरसा दिए थे. उसके बाद से इजरायली सेना अपनी जवाबी कार्रवाई कर रही है. इजरायली कार्रवाई में पूरा गाजा कब्रिस्तान बन चुका है. जंग में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास का दावा.. गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप पर इजरायली एयरस्ट्राइक, 50 लोगों की मौत