menu-icon
India Daily

Nigeria Boko Haram Attack: नाइजीरिया में बोको हराम का खूनी खेल 37 लोगों को मौत के घाट उतारा

Nigeria Boko Haram Attack: उत्तर-पूर्वी बोको हराम चरमपंथी समूह ने अपने दो अलग-अलग हमलों में 37 गांव वालों की हत्या कर दी है. इस्लामी चरमपंथी आतंकियों ने नाइजीरिया के योबे राज्य के गीदाम जिले में गांव वालों को निशाना बनाया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Nigeria Boko Haram Attack: नाइजीरिया में बोको हराम का खूनी खेल 37 लोगों को मौत के घाट उतारा

Nigeria Boko Haram Attack: उत्तर-पूर्वी बोको हराम चरमपंथी समूह ने अपने दो अलग-अलग हमलों में 37 गांव वालों की हत्या कर दी है. इस्लामी चरमपंथी आतंकियों ने नाइजीरिया के योबे राज्य के गीदाम जिले में गांव वालों को निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पहले 17 लोगों को गोली मार दी है जबकि शेष बचे 20 लोगों को मारने के लिए बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि मारे गए 20 लोग पहले मारे गए 17 लोगों के अंतिम संस्कार में गए थे.


इस्लामी कानून को स्थापित करने की कोशिश


योबे राज्य के गीदाम जिले के लोग बीते 14 सालों से इस्लामी चरमपंथी विद्रोहियों का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम ने इस क्षेत्र में इस्लामी कानून या शरिया की अपनी कट्टरपंथी विचारधारा को स्थापित करने के लिए 2009 में पूर्वोत्तर नाइजीरिया में विद्रोह आरंभ किया था.

बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया 


नाइजीरिया में पहला हमला सोमवार 30 अक्टूबर की रात को हुआ. यह हमला गीदाम के गुरोकैया गांव में किया गया. इस हमले में कुछ ग्रामीण लोगों पर गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी देते हुए गुरोकैया गांव के रहने वाले शैबू बाबागाना ने बताया कि मारे गेए 17 लोगों को दफनाने के लिए जब 20 गांव वाले कब्रिस्तान जा रहे थे तब रास्ते में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से उनकी भी मौत हो गई.


बेहद घातक चरमपंथी समूह

नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हरम बेहद घातक तरीके से लोगों की हत्या करने के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, योबे के पड़ोसी राज्य बोर्नो में बीते 14 सालों चरमपंथी हिंसा के कारण कम से सम 35000 लोग मारे गए हैं और 20 लाख से अधिक लोगों का विस्थापन हुआ है. इसके संस्थापक मौलवी मोहम्मद युसुफ के अनुसार, मसलमानों को वोटिंग और धर्मनिरपेक्ष होने की सख्त मनाही है.

 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में भारतीय मूल के 20 वर्षीय इजरायली सैनिक की मौत, हमास के खात्मे के लिए लड़ रहा था जंग