Southwest Airlines Emergency Landing: इंजन का कवर अलग होने के कारण बोइंग 737 साउथवेस्ट एयरलाइंस को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट ने टेक्सास के लिए डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था. अधिकारियों ने कहा कि वे रविवार सुबह डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान के इंजन का कवर खुलने की घटना की जांच करेंगे.
साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या WN3695/SWA3695 के टेकऑफ़ के थोड़ी देर बाद घटना सामने आई. फिलहाल, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद आपातकालीन दल और अधिकारी घटनास्थल पर हैं.
🚨#BREAKING: A Boeing 737 Southwest Airlines had to Make a Emergency Landing after parts of the Engine Cowling Detaches
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) April 7, 2024
📌#Denver | #Colorado
Currently, emergency crews and authorities are on the scene after a Boeing 737-800 Southwest Airlines Flight WN3695/SWA3695 departing… pic.twitter.com/eL8pP4uuY7
फ्लाइट में मौजूद पायलटों ने जानकारी दी थी कि इंजन का कवर अलग हो गया और हवा के प्रेशर से आवाज करने लगा. इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा करनी पड़ी. एक यात्री की ओर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में फ्लाइट के दौरान अलग हुए इंजन कवर को दिखाया गया है. विमान सुरक्षित रूप से डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौट आया. कहा जा रहा है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.
घटना के बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि फ्लाइट 3695 के डेनवर में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने की प्रक्रिया जारी है. हाल के दिनों में साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में खराबी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले गुरुवार को लब्बॉक प्रेस्टन स्मिथ इंटरनेशन एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले एक फ्लाइट की इंजन में आग लग गई थी.