Oscar Pistorius Gets Parole: दक्षिण अफ्रीका के ओलंपिक और पैरालंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस को 11 साल बाद पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. 2013 में उन्होंने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 14 फरवरी 2013 को ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रैंड रीवा स्टीनकैंप को गोली मारकर हत्या कर दी थी.डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पिस्टोरियस ने प्रेमिका से झगड़े के बाद गोली मारी थी.हालांकि ऑस्कर ने बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने उस पर चोर समझकर गोलियां चला दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि रीवा पर उन्होंने अंजाने में चोर समझकर गोलियां चलाई थी. अदालत ने 2015 में 28 साल के ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी 29 साल की प्रेमिका की गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया था. रीवा पेशे से एक मॉडल थी. पुलिस ने उनका शव टॉयलेट से बरामद किया था. पिस्टोरियस को घटनास्थल से अरेस्ट किया गया था.
पिस्टोरियस कार्बन -फाइबर के बने आर्टिफिशियल पैरों के लिए ब्लेड रनर के नाम से मशहूर रहे हैं. वे अपने नाम पैरालंपिक में 6 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. गर्लफ्रैंड को गोली मारने के आरोप में उसे जेल जाना पड़ा था. हालांकि अब उसे कुछ शर्तों के साथ पैरोल मिल गई है. प्रमुख शर्तों में कहा गया कि अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए वे सामुदायिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
अदालत में सुनवाई के दौरान पिस्टोरियस के एक दोस्त ने कहा था कि पिस्टोरियस को बंदूकों का काफी शौक है. उसने एक बार भीड़-भाड़ भरे रेस्टोरेंट में गोली चला दी थी. पिस्टोरियस के ऊपर बिना लाइसेंस के बंदूक रखने का भी आरोप था.