menu-icon
India Daily

Pakistan: इमरान की पार्टी ने चुनाव में कथित धांधली को लेकर मनाया ‘काला दिवस’, कई नेता गिरफ्तार

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने चुनाव में कथित धांधली के विरोध में 'काला दिवस' मनाया, जिसमें कई नेता गिरफ्तार किए गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
imran khan
Courtesy: pinterest

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने चुनावी धांधली को लेकर मनाया 'काला दिवस', कई नेता गिरफ्तार:

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI), ने हाल ही में हुए चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘काला दिवस’ मनाया. पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं और धोखाधड़ी के कारण लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा है. इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए और अपनी आवाज उठाई. 

‘काला दिवस’ का आयोजन:

इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे देश में ‘काला दिवस’ मनाने का आह्वान किया. इस दिन को पार्टी ने विरोध और संघर्ष के प्रतीक के रूप में चुना, ताकि जनता में जागरूकता फैलाई जा सके और लोकतंत्र के अधिकारों की रक्षा की जा सके. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए और चुनावी अनियमितताओं के खिलाफ नारेबाजी की.

नेताओं की गिरफ्तारी और सरकार की प्रतिक्रिया:

इस विरोध के दौरान, पाकिस्तान सरकार ने कई प्रमुख PTI नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी इस विरोध को और अधिक उग्र बना सकती है, क्योंकि पार्टी के समर्थक इसे राजनीतिक दबाव और स्वतंत्रता की आवाज दबाने के रूप में देख रहे हैं. गिरफ्तारी के बावजूद, PTI ने अपनी लड़ाई जारी रखने की शपथ ली है और चुनावी धांधली के खिलाफ कानूनी और सशक्त विरोध करने की योजना बनाई है.

इमरान खान का बयान:

इमरान खान ने इस मौके पर अपने बयान में कहा, "हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया है. चुनावों में हुई धांधली पाकिस्तान के लोकतंत्र के लिए एक काला धब्बा है. हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे." उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस संघर्ष में उनके साथ खड़े रहें और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ें.

देशव्यापी विरोध और भविष्य की रणनीति:

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ ने साफ कर दिया है कि यदि चुनावी धांधली के खिलाफ उनकी आवाज को नजरअंदाज किया गया तो उनका विरोध और भी तेज होगा. पार्टी ने भविष्य में बड़े पैमाने पर और संगठित विरोध की योजना बनाई है ताकि उनकी मांगें पूरी की जा सकें और पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सकें.