menu-icon
India Daily

BLA Attack In Pakistan: BLA ने दी पाकिस्तान सेना को खुली चुनौती, ISI एजेंट की हत्या से मचा हड़कंप

BLA Attack In Pakistan: बीएलए ने एक बयान में बताया कि मारे गए आईएसआई अधिकारी का नाम मुहम्मद नवाज है, जो पंजाब के खुशाब जिले के चोरंगी जोहराबाद के पास हकीम वाला का निवासी था. उसे पासनी शहर में एक अभियान के दौरान मार गिराया गया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
BLA attack in Pakistan
Courtesy: Social Media

BLA Attack In Pakistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बार फिर बड़ा हमला कर खुफिया एजेंसी आईएसआई को करारा झटका दिया है. सोमवार को ग्वादर के पास स्थित पासनी इलाके में बीएलए के लड़ाकों ने एक खुफिया ऑपरेशन में आईएसआई एजेंट मोहम्मद नवाज को मौत के घाट उतार दिया. बीएलए ने पुष्टि की कि नवाज के साथ 'मौत का दस्ता' चलाने वाला सलमान भी मारा गया, जबकि एजेंट शाह नजर घायल हुआ और वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.

कई मोर्चों पर हमला, सेना-पुलिस और प्रोजेक्ट वाहन बने निशाना

बता दें कि बीएलए ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि इस हमले के अलावा तीन अन्य ऑपरेशन भी अंजाम दिए गए. जमुरान के जामकी टैंक इलाके में पाक सैनिकों पर स्नाइपर हमला किया गया, जिसमें एक जवान मौके पर ही मारा गया. वहीं बोलन के धादर इलाके में पुलिस लाइन पर ग्रेनेड फेंका गया और सैंडक प्रोजेक्ट से जुड़े वाहनों को भी निशाना बनाया गया. साथ ही, एक राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया गया.

'हमले और तेज होंगे' - बीएलए की चेतावनी

वहीं बीएलए ने अपने बयान में कहा, ''बलूच लिबरेशन आर्मी इन सभी अभियानों की जिम्मेदारी लेती है. कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगियों पर हमारे हमले और अधिक तीव्रता से जारी रहेंगे.'' संगठन ने पाकिस्तानी सेना को भविष्य में और घातक हमलों की चेतावनी दी है.

पहलगाम हमले के बाद बीएलए का मोर्चा

गौरतलब है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. एनआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमले में 5-7 आतंकी शामिल थे जिन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों के स्केच भी जारी किए हैं – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा.

कौन है बीएलए?

बताते चले कि बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के प्रमुख अलगाववादी संगठनों में से एक है, जो खासकर बलूचिस्तान में सक्रिय है. यह समूह सुरक्षा बलों, इंफ्रास्ट्रक्चर और विदेशी निवेश से जुड़े संस्थानों पर हमलों के लिए बदनाम है और कई देशों ने इसे आतंकी संगठन घोषित कर रखा है.