menu-icon
India Daily

'हमास जैसा हमला, इजराइल जैसा बदला...,' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले BJP नेता रमेश बिधूड़ी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के खूबसूरत शहर पहलगाम के निकट बैसरन घास के मैदान में बंदूकधारियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
BJP) leader Ramesh Bidhuri
Courtesy: Social Media

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में आयोजित एक रैली की. जिसमें उन्होंने कहा कि हमास जैसे हमले का "इजरायल जैसे बदला" लिया जाएगा. रमेश बिधूड़ी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ दिल्ली में आयोजित 'जन आक्रोश रैली' में शामिल बीजेपी, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों में शामिल थे. इस हमले में जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत शहर बैसरन के पास स्थित मैदानी इलाके में बंदूकधारियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, "अगर हमास जैसा हमला हुआ तो इजरायल जैसा बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा,'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर पाएंगे.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को  हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं , जिसके कारण भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना पड़ा और अटारी-वाघा सीमा मार्ग को बंद करना पड़ा. इस दौरान भारत ने घोषणा की है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीयों को जल्द से जल्द वापस वतन लौटने की सलाह दी है, चूंकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. माना जा रहा है कि इस हमले के दोषियों के संबंध पाकिस्तान से हैं.

पाकिस्तान के सिर पर प्रलय मंडरा रहा

इस बीच दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने वाला इशारा करने के लिए पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को चेतावनी दी कि वे "पहले अपनी गर्दन बचाएं" और कहा कि "आपके सिर पर प्रलय मंडरा रहा है.

बता दें कि, सिरसा का यह बयान लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तानी सेना और वायु सेना सलाहकार कर्नल तैमूर राहत द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ ब्रिटेन में प्रदर्शन कर रहे भारतीय समुदाय के सामने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान का पोस्टर पकड़े हुए गला काटने जैसा इशारा करने के बाद आया है.

जो लोग दूतावास के बाहर धमकी दे रहे उनकी पहचान की जाएगी- सिरसा

पाकिस्तानी अधिकारी की आलोचना करते हुए सिरसा ने चेतावनी दी, "जो लोग दूतावास के बाहर धमकी दे रहे थे, उनकी एक-एक करके पहचान की जाएगी. इंग्लैंड में भी आपसे जवाब मांगा जाएगा. सावधान रहें."