Malaysia New King: मलेशिया के दक्षिणी राज्य जोहोर के सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर बुधवार को मलेशिया के 17वें राजा बन गए. राजधानी कुआलालंपुर में एक समारोह के दौरान उन्होंने अपने पद की शपथ ली. उन्हें अगले 5 साल के लिए राजा चुना गया है. 65 साल के इस्कंदर शाही परिवार से आते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इनके पास 47.33 लाख करोड़ की संपत्ति है. अकूत दौलत के कारण इन्हें मलेशिया का धनकुबेर भी कहा जाता है.
सुल्तान इब्राहिम की संपत्ति में रियल एस्टेट, खनन से लेकर दूरसंचार और पाम तेल तक के कई प्रकार के उद्यम शामिल हैं. उनके पास 300 से ज्यादा लग्जरी कारों का कलेक्शन है. इसमें हिटलर द्वारा दी गई कार भी शामिल है. सुल्तान के पास गोल्ड ब्लू कलर का बोइंग 737 सहित कई प्राइवेट जेट भी हैं. सुल्तान के शाही परिवार के पास अपनी एक प्राइवेट आर्मी भी है.
1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद मलेशिया में मलय राज्य के शासक बारी-बारी से पांच साल के लिए राजगद्दी संभालते आए हैं. बता दें कि मलेशिया में 13 राज्य और 9 शाही परिवार हैं. ब्रिटेन से आजादी के बाद मलेशिया ही ऐसा राज्य है जहां इस तरह की शासन प्रक्रिया को अपनाया जाता है.
सुल्तान इस्कंदर ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं सरकारी कठपुतली वाला राजा नहीं बन सकता. संसद में 222 सांसद हैं तो बाहर 3 करोड़ से ज्यादा जनता है. मैं जनता के साथ हूं. मैं सरकार का समर्थन करूंगा लेकिन जब लगेगा कि कुछ गलत हो रहा है तो उसका विरोध भी करूंगा.
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के सबसे बड़े बेटे और मलेशिया के क्राउन प्रिंस टुंकू इस्माइल भारतीय सेना में कैप्टन भी रह चुके हैं.