Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति दिन-प्रतिदिन बत से बत्तर होती जा रही है. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. दुर्गा पूजा के दौरान कई मंदिरो को तोड़ दिया गया था. अब बवाल इस हद तक बढ़ चुका है कि अल्पसंख्यक सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं. वहीं देश में इस्लामिक कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों को पूरी तरह से खत्म करने पर आतुर हो गए हैं. सड़कों पर कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को काटने का नारा लगाया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन ने तब रफ्तार पकड़ ली जब इस्कॉन धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उनकी रिहाई की मांग करने वाले एक वकील की हत्या कर दी गई. जिसके बाद सभी अल्पसंख्यकों ने यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हालांकि आवाज उठाने वाले सभी अल्पसंख्यकों के खिलाफ देश की सेना और पुलिस काफी सख्त हैं. वहीं अल्पसंख्यकों द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग की जा रही है.
पड़ोसी मुल्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को हलाल करने की बात कही जा रही है. इस वीडियो पर कई हजार व्यूज आ चुके हैं. जिसमें लोगों ने कमेंट करते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की है. एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि हम किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? बहुत से लोगों की जान जा चुकी है। अगर हम पाकिस्तान को सबक सिखा सकते हैं, तो बांग्लादेश को क्यों नहीं? वे हमारी वजह से आज़ाद हुए हैं, बांग्लादेश की 95% सीमा भारत से लगती है, इसलिए यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस समस्या को जड़ से खत्म करें! बांग्लादेश में बढ़ रही हिंसा को लेकर अल्पसंख्यकों के बीच डर का माहौल है.
"ধইরা ধইরা জবাই কর!"
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) November 27, 2024
That's an open call for genocide against Hindus in #Bangaldesh pic.twitter.com/kcvEZerf0c
बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग ना केवल जनता कर रही है बल्कि भारत की विपक्षी पार्टियां भी इस मुद्दे में एकजुट नजर आ रही है. बीते दिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अल्पसंख्यकों की जान की सुरक्षा की मांग की थी. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और इस मामले पर पीएम मोदी से एक्शन लेने की अपील की थी. भारत सरकार द्वारा चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बयान जारी करते हुए कहा गया था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे हिंसा पर हमारी नजर हैं. हम यूनुस सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग करते हैं. हालांकि कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बात की है. जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि भारत सरकार द्वारा इस मामले में एक्शन लिया जा सकता है.