menu-icon
India Daily

जेनेटिक टेस्टिंग में बड़ा खुलासा, वैगनर चीफ की मौत की पुष्टि हुई

मॉस्को में हुए प्लेन क्रैश में मृत शवों की टेस्टिंग करने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, रूस के अधिकारियों ने जेनेटिक टेस्टिंग करने के बाद वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि कर दी है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
जेनेटिक टेस्टिंग में बड़ा खुलासा, वैगनर चीफ की मौत की पुष्टि हुई

 

नई दिल्लीः बुधवार को मॉस्को में हुए प्लेन क्रैश में मृत शवों की टेस्टिंग करने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के अधिकारियों ने जेनेटिक टेस्टिंग करने के बाद वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि कर दी है.

शवों की हो गई पहचान 
प्लेन क्रैश में मिले शवों का जेनेटिक टेस्ट करने वाली टीम के एक सदस्य ने कहा कि जांच के बाद स्पष्ट हुआ है कि प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट में कहा गया कि हादसे के शिकार सभी यात्रियों के नामों की पहचान हो गई है. वहीं इस विमान में सवार प्रिगोझिन की भी मौत हो गई है. 


बुधवार को हुआ था हादसा 
बीते बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर में एक निजी विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस विमान में वैगनर चीफ भी सवार था. इसमें उनके अलावा 9 अन्य लोग भी सवार थे. प्लेन क्रैश में सभी लोगों की मौत हो गई थी. अब इस बात की पुष्टि जेनेटिक टेस्टिंग के बाद हो गई है.


पुतिन ने जताया दुख

रूस के राष्ट्रपति ने इस प्लेन क्रैश पर दुख जताया था. उन्होंने इस विमान हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रिगोझिन को बेहतरीन बिजनेसमैन करार दिया था. क्रेमलिन ने उन तमाम दावों को खारिज कर दिया था जिसमें कहा जा रहा था कि पुतिन के इशारों पर प्रिगोझिन को मार दिया गया.

यह भी पढ़ेंः वैज्ञानिकों ने खोजी अनोखी मछली, मरने के बाद भी रंग बदलने में है माहिर