menu-icon
India Daily

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोर्ट ने अयोग्य घोषित किया

Donald Trump Disqualified For Presidential Election: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
DONALD TRUMP

हाइलाइट्स

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका
  • कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किया

Donald Trump Disqualified For Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट ने एक बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को अगले साल यानी की 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. अमेरिका की एक अदालत ने यह फैसला कैपिटल हिल हिंसा में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भूमिका को देखते हुए सुनाया है.

कोलाराडो की अदालत का फैसला

अमेरिका के एक कोर्ट ने कैपिटल हिल हिंसा में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भूमिका को देखते हुए सुनाया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ट्रंप अगले साल यानी की 2024 में अमेरिका में होने वाले चुनाव में भाग नहीं ले सकते हैं. हालांकि, कोर्ट के फासले के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि डोनाल्ड ट्रंप इस फैसले के खिलाफ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.

अमेरिकी संसद में गोलीबारी, तोड़फोड़...

गौरतलब है कि चुनाव में हार और बाद में धोखेबाजी का आरोप लगाने वाले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल का घेराव और फिर अंदर घुसकर हमला किया था. ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद में गोलीबारी और तोड़फोड़ करने के बाद कई दफ्तरों पर कब्जा जमा लिया था.

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. हालात को देखते हुए वाशिंगटन में पब्लिक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया था.