US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच प्रेसिडेंट जो बाइडेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बाइडेन के डॉक्टर ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति को सांस लेने में तकलीफ जैसी हल्की समस्याएं हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन हल्के लक्षणों के बावजूद स्वस्थ हैं. उधर, पिछले महीने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ बहस में उनके खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेट्स की ओर से बाइडेन पर चुनावी अभियान से हटने का भी दबाव है. ऐसे में चर्चा है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार हो सकती हैं.
कमला हैरिस के चुनाव लड़ने की संभावना इसलिए भी क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में नेशनल एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल (NAACP) के एनुअल फंक्शन को संबोधित करते हुए कहा कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं.
81 साल के बाइडेन ने 59 साल की कमला हैरिस के बारे में कहा कि वे बेहतर उपराष्ट्रपति साबित हुईं हैं और वे राष्ट्रपति भी बन सकती हैं. बाइडेन ने बातों-बातों में संकेत दिया कि अगर वे राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो जाते हैं, तो फिर उनकी जगह लेने के लिए कमला हैरिस बेहतर उम्मीदवार हो सकती हैं.
ट्रंप के साथ पहली बहस में बाइडेन के पिछड़ने के बाद से ही उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठने लगे थे. बाइडेन की उम्र भी डेमोक्रेट्स के कुछ नेताओं को रास नहीं आ रही है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन उतना एक्टिव नहीं हो पा रहे हैं, जितना की उन्हें होना चाहिए. अब बाइडेन की ओर से दिए गए बयान और उनके खराब स्वास्थ्य के बाद संभावना जताई जा रही है कि कमला हैरिस 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार हो सकती हैं.
उधर, व्हाइट हाउस की से भी कई बार कमला हैरिस को पार्टी का फ्यूचर बताया जा चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कई पोल में बाइडेन और ट्रंप के बीच मुकाबले में ट्रंप को भारी बताया गया है. लेकिन मजेदार ये कि अगर कमला और ट्रंप के बीच मुकाबला होता है, तो पोल के नतीजे कहते हैं कि कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सकती है. पोल में 47 फीसदी वोटर्स ट्रंप के समर्थन में, जबकि 45 फीसदी कमला हैरिस के समर्थन में हैं. हालांकि, कमला हैरिस की उम्मीदवारी तभी तय होगी, जब बाइडेन खुद को राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर करते हैं.