Israel Hamas War: बाइडन की इजरायल को वॉर्निंग! बोले- हमास का खत्म होना जरूरी लेकिन....

Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताते हुए कहा है कि हमास के खात्मे के साथ हमें फिलिस्तीन राज्य की भी जरूरत है. इजरायल को यह भी ध्यान रखना होगा.

Shubhank Agnihotri

Israel Hamas War: इजरायल और हमास वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को चेताया है. उन्होंने कहा कि इस जंग में हमास का खात्मा जरूरी है लेकिन फिलिस्तीन राज्य का रास्ता भी साफ होना चाहिए. वर्तमान समय में आतंक के किसी रूप को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमास ने इजरायल में जो किया वह अक्षम्य है. उसका दमन किया जाना जरूरी है.


खात्मा जरूरी लेकिन जरूरी फिलिस्तीन भी

जो बाइडन ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं मानता हूं कि हमास का खात्मा होना चाहिए. हमास को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए लेकिन हमें फिलिस्तीन स्टेट की भी जरूरत है. चेतावनी देते हुए बाइडन ने कहा कि गाजा पर कब्जा इजरायल के लिए बड़ी भूल होगी. मगर वहां से हमास को निकाल फेंकना बेहद जरूरी है.

 

गाजा पर फिर से कब्जा होगी भूल

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजरायल को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनका गाजा पर फिर से कब्जा करना बड़ी गलती होगी. आपको बता दें कि 1967 के युद्ध में इजरायल ने वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी येरूशेलम पर कब्जा कर लिया था. बाइडन ने इसके अलावा ईरान को भी चेतावनी दी और कहा कि ईरान इस युद्ध को बढ़ावा देने का काम न करे. हाल ही में ईरानी विदेश मंत्री होसैन ने इजरायल को चेताते हुए कहा था कि उनका देश कार्रवाई कर सकता है. होसैनी ने कहा था कि अगर युद्ध का दायरा और बढ़ता है तो अमेरिका का नुकसान होना तय है.


गाजा पर मौत का साया

यूएन के मानवीय मामलों के सचिव मार्टिन ग्रिथिफ्स ने एक्स पर कहा कि गाजा पर मौत का  साया मंडरा रहा है. उन्होंने कहा था कि लोग बिना बिजली,पानी, भोजन और दवा के रहने को मजबूर हैं. इसके बिना हजारों लोगों की मौत हो सकती है. फिलिस्तीन में  यूएनआरडब्ल्यूए स्टाफ ने कहा कि यहां के हालात बेहद असहनीय है. इस जंग से अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: "Pls...गाजा को बचा लें", इजरायली अटैक के बीच UN कर्मचारी ने की मदद की अपी