Biden recommended Dr. Vivek Murthy for inclusion in WHO board: अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बोर्ड में शामिल करने की सिफारिश की है. जानकारी के मुताबिक, मूर्ति को बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव अमेरिकी संसद सीनेट में भी लाया गया है और उन्हें अमेरिका का प्रतिनिधि बनाने का फैसला किया गया है. व्हाइट हाउस की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.
46 साल के भारतवंशी डॉक्टर विवेक मूर्ति अमेरिका के 21वें सर्जन जनरल हैं. इससे पहले भी मूर्ति को WHO के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव लाया जा चुका है. ये दूसरा मौका है, जब उनका नाम बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव लाया गया है, जो अक्टूबर 2022 से पेंडिंग है.
डॉक्टर विवेक मूर्ति अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल भी रह चुके हैं. उस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा थे. बराक के कार्यकाल के खत्म होने और जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद मार्च 2021 में मूर्ति को एक बार फिर अमेरिका का सर्जन जनरल (21वां) बनाया गया. फिलहाल, उनके पास अमेरिकी पब्लिक हेल्थ सर्विस कमिशन्ड कॉर्प्स के वाइस एडमिरल का भी प्रभार है. बता दें कि अमेरिकी पब्लिक हेल्थ सर्विस कमिशन्ड कॉर्प्स में करीब 6 हजार से ज्यादा कर्मचारी है, जो मूर्ति के नेतृत्व में काम करते हैं.
सर्जन जनरल को अमेरिका का शीर्ष डॉक्टर माना जाता है. इस पद पर नियुक्त होने वाले डॉक्टर की जिम्मेदारी देश के लिए अच्छी और बेहतर हेल्थ पॉलिसी तैयार करने की होती है. बता दें कि मूर्ति सर्जन जनरल के पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतवंशी हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीनेट को हाल ही में मूर्ति का नाम WHO के बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है.