Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को एक महीना हो गया है. इस दौरान भीषण तबाही हुई और लाखों लोग वेघर हुए. इस युद्ध को लेकर अब सीजफायर की मांग उठ रही है. इसी बीच अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन ने गाजा में सीजफायर को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री के साथ फोन पर बातचीत की. बाइडन ने गाजा में नागिरकों की सुरक्षा और सहायता पहुंचाने के लिए कुछ समय के लिए सीजफायर की संभावना पर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि दोनों ही नेताओं ने नागरिकों की लड़ाई वाले क्षेत्र से बाहर निकालने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने पर जोर दिया है.
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि बाइडन ने हमास से इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के साथ-सात अन्य सभी प्रकार के समर्थन के लिए अमेरिकी इच्छाशक्ति को फिर से दोहराया. इसके अलावा उन्होंने फिलिस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा और कम नुकसान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया है.
इजरायल के मंत्री एमिहे एलियाहू की गाजा पर परमाणु हमले की धमकी को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है. विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हम मानते हैं कि सभी पक्षों को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए. अमेरिका ने इजरायली मंत्री के बयान की निंदा की और इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया.
यह भी पढ़ेंः इजरायल-हमास के बीच जारी संघर्ष में UN के 88 कर्मचारी मारे गए, संयुक्त राष्ट्र ने की पुष्टि