Bianca Censori Viral Pictures: बियांका सेन्सोरी का यह सेक्सी अंदाज किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है. शनिवार को बियांका ने हॉटनेस की सारी हदें पार कर दी. वह अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ इटली के प्रेटो में हुई एक मीटिंग में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंचीं जिन्हें देखकर सब हक्के-बक्के रह गये. जानकारी के लिए बता दें कि बियांका सेन्सोरी ऑस्ट्रेलिया की एक मशहूर आर्किटेक्चर डिजाइनर हैं और उनके पति कान्ये वेस्ट अमेरिका के एक मशहूर रैपर और गीतकार हैं.
इस दौरान बियांका ने एक छोटा सा सफेद रंग का स्विमसूट पहन रखा था. यह स्विमसूट कुछ ज्यादा ही छोटा था. इतना छोटा कि यह बियांका के सारे बदन को ढंकने के लिए नाकाफी था. सूट इतना छोटा था कि बियांका की ब्रेस्ट साफ दिखाई दे रही थी.
📸Kanye West e Bianca Censori hoje na Itália pic.twitter.com/AaE1Tkhaxy
— RAP MAIS (@RapMais) June 1, 2024
बियांका का यह अंदाज नया नहीं
बियांका का यह हॉट अंदाज कोई असामान्य बात नहीं है. उनकी इस तरह की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बियांका का ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का रहता है. हालांकि उनके ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करना आम इंसान के बस की बात नहीं.
बियांका-कान्ये के नाम यह शानदार रिकॉर्ड
बियांका और कान्ये वेस्ट ने दिसंबर 2022 में शादी की थी. आपको हैरानी होगी कि शादी के बाद से आज तक यह कपल अच्छे कपड़े पहने वाली मशहूर हस्तियों की लिस्ट में टॉप पर रहा है. बियांका कि अक्सर इस बात को लेकर आलोचना की जाती है कि वह कान्ये वेस्ट की पूर्व पत्नी किम कर्दाशियन के ड्रेसिंग सेंस को कॉपी करती हैं.