वीटो पावर बनने के लिए भारत को मिला इन देशों का साथ, एक ने तो तारीफ कर बांध दिया समां

India At UNSC: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मजबूती मिली है जब भूटान और पुर्तगाल ने इस समर्थन में आवाज उठाई. यह समर्थन अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा भारत की उम्मीदवारी के समर्थन के एक दिन बाद आया है. दोनों देशों की ओर से कहा गया कि यूएन की सरंचना अब पुरानी हो चुकी है, इसमें बदलाव की जरूरत है.

Social Media
India Daily Live

India At UNSC: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने सुरक्षा परिषद को अतीत का अवशेष बताते हुए कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि और ग्लोबल साउथ के नेतृत्व के चलते उसे स्थायी सीट का हकदार होना चाहिए। पुर्तगाली प्रधानमंत्री लुस मोंटेनेग्रो ने भी UNSC की संरचना को पुरानी बताते हुए सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और भारत तथा ब्राजील को स्थायी सदस्यता देने की बात की.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को उस समय बल मिला जब भूटान और पुर्तगाल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान भारत की स्थायी सदस्या का समर्थन किया.  यह अमेरिका , फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा भारत की यूएनएससी उम्मीदवारी का समर्थन करने के एक दिन बाद आया है.